अब तक की बारिश का स्तर पर्याप्त, कम बारिश वाले इलाकों को अगले सप्ताह मिलेगी राहत: मौसम विभाग महानिदेशक
कम बारिश को लेकर उद्योग और कृषि जगत की चिंताओं के बीच मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा का मानना है कि राष्ट्रीय स्तर पर अब तक बारिश की पर्याप्त मात्रा दर्ज की गयी है, लेकिन मानसून के असमान वितरण के कारण बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल जैसे बड़े राज्यों में जहां बारिश की कमी है, उनमें अगले सप्ताह इसकी क्षतिपूर्ति होने की उम्मीद है.