लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Govt) ने शूटर दादी के नाम से लोकप्रिय चंद्रो तोमर (Chandro Tomar Aka 'Shooter Dadi') के इलाज का खर्च उठाने का फैसला किया है. राज्य सरकार के प्रवक्ता ने शुक्रवार की रात को बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath) ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि बागपत जिले की बीमार शूटर कैलाश का पूरा ध्यान रखा जाए.
प्रवक्ता के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा है की शूटर दादी (Shooter Dadi) के इलाज का पूरा खर्च राज्य सरकार (State Govt) वहन करेगी.
कोई ऐसा जुगाड़ सा होजा जो बुढ़ापा ठीक से पार होजा
वैसे मामला ठीक होने पे ही है । pic.twitter.com/rrNY43xEeT
— Dadi Chandro Tomar (@realshooterdadi) September 5, 2019
बता दें कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चंद्रो तोमर के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.
Hon CM Shree @myogiadityanath has directed that @realshooterdadi of Johri who is ailing be taken care of by the district administration and he has wished for her speedy recovery. He has also announced that her medical expenses shall be bourne by the state Government. pic.twitter.com/XRw98iukcq
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) September 6, 2019
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के जौहरी गांव की 86 वर्षीय शूटर ने राष्ट्रीय स्तर पर पहचान कायम की थी उन्होंने 30 से ज्यादा राष्ट्रीय चैंपियनशिप जीतीं. उन्हें दुनिया की सबसे अधिक उम्र की शूटर के रूप में जाना जाता है