शूटर दादी चंद्रो तोमर के इलाज का खर्च उठाएगी यूपी सरकार, सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिया निर्देश
शूटर दादी चंद्रो तोमर (Photo Credits-Twitter)

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Govt) ने शूटर दादी के नाम से लोकप्रिय चंद्रो तोमर (Chandro Tomar Aka 'Shooter Dadi') के इलाज का खर्च उठाने का फैसला किया है. राज्य सरकार के प्रवक्ता ने शुक्रवार की रात को बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath) ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि बागपत जिले की बीमार शूटर कैलाश का पूरा ध्यान रखा जाए.

प्रवक्ता के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा है की शूटर दादी (Shooter Dadi) के इलाज का पूरा खर्च राज्य सरकार (State Govt) वहन करेगी.

बता दें कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चंद्रो तोमर के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के जौहरी गांव की 86 वर्षीय शूटर ने राष्ट्रीय स्तर पर पहचान कायम की थी उन्होंने 30 से ज्यादा राष्ट्रीय चैंपियनशिप जीतीं. उन्हें दुनिया की सबसे अधिक उम्र की शूटर के रूप में जाना जाता है