हरियाणा विधानसभा चुनाव: प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा का बयान, कांग्रेस एकजुट होकर लड़ेगी
File image of Kumari Selja | (Photo Credits: PTI)

चंडीगढ़. हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की नवनियुक्त अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने शनिवार को कहा कि पार्टी राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव एकजुट होकर लड़ेगी. उन्होंने कहा कि टिकटों का आवंटन जल्द किया जायेगा. उन्होंने कहा कि टिकट वितरण में युवाओं और महिलाओं सहित समाज के सभी वर्गों को ध्यान में रखा जाएगा. पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख का प्रभार औपचारिक रूप से संभालने के बाद शैलजा ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘चुनाव नजदीक है. हमें चुनावी मैदान में एक साथ मिलकर उतरने की जरूरत है. समय की कमी के कारण हमारी चुनौतियां बढ़ गई है. हम तेजी से आगे बढ़ते हुए विधानसभा चुनाव एकजुट होकर लड़ेंगे।

प्रभार संभालने के दौरान किरण चौधरी और अशोक तंवर की अनुपस्थिति के बारे में पूछे जाने पर शैलजा ने कहा, ‘‘सभी पार्टी का हिस्सा हैं और आने वाले दिनों में हम मिलकर काम करेंगे।’’

आगामी विधानसभा चुनाव से पहले किसी भी राजनीतिक संगठन के साथ गठबंधन करने से उन्होंने इनकार किया. यह भी पढ़े-हरियाणा विधानसभा चुनाव: कांग्रेस में बड़ा बदलाव, कुमारी शैलजा बनीं प्रदेश अध्यक्ष

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के उस नारे के बारे में पूछे जाने पर जिसमें उन्होंने दावा किया है कि राज्य की कुल 90 सीटों में से भाजपा को 75 सीटों से अधिक मिलेगी, कांग्रेस नेता ने कहा कि वह हमेशा दुष्प्रचार में लिप्त रहे है. कांग्रेस के संबंध में उन्होंने कहा कि पार्टी ने कोई लक्ष्य नहीं रखा है.

शैलजा ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद स्थिति बदली है. उन्होंने दावा किया, ‘‘हमारी अर्थव्यवस्था की स्थिति काफी खराब है और इसका समाज के हर वर्ग पर प्रभाव पड़ा है...युवाओं की नौकरियां जा रही है.’’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस आर्थिक मंदी, राजनीतिक बदले की भावना, भ्रष्टाचार और मुद्रास्फीति सहित कई मुद्दों पर चुनाव मैदान में उतरेगी. मुख्यमंत्री के चेहरे के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि अब यह कोई मुद्दा नहीं है.

उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस ने चुनावों में कभी भी मुख्यमंत्री चेहरे के साथ उम्मीदवार नहीं उतारा है. यह कोई मुद्दा नहीं है और यह केवल मीडिया द्वारा गढ़ा गया है.’’ शैलजा ने कहा कि देशभक्ति के मुद्दे पर लोगों को गुमराह करके भाजपा ने 2014 का विधानसभा जीता था. उन्होंने कहा, ‘‘वे केवल महत्वपूर्ण मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए लोगों को गुमराह करते हैं.’’