चंडीगढ़. हरियाणा में इसी साल विधानसभा चुनाव होने जा रहे है. बीजेपी जहां मनोहर लाल खट्टर (CM Manohar Lal Khattar) के चेहरे के दम पर चुनाव लड़ने जा रही है तो वही कांग्रेस में प्रदेश अध्यक्ष को लेकर चल घमासान आखिरकार बुधवार को खत्म हो गया है. कांग्रेस आलाकमान ने कुमारी शैलजा (Kumari Selja) को हरियाणा कांग्रेस का चीफ (Haryana Congress Chief) बनाया है. कांग्रेस ने शैलजा (Kumari Selja) को प्रदेश अध्यक्ष बनाकर दलित वोट बैंक साधने की कोशिश की है. क्योंकि सूबे में 19 फीसदी दलित वोटर है.इसके साथ ही वे अंबाला और सिरसा दोनों जगह से लोकसभा की सांसद रही हैं.
ऐसे में माना जा रहा है कि हरियाणा में कांग्रेस पार्टी नेताओं के बीच चल रहा झगड़ा अब खत्म हो सकता है. इसके अलावा कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) को प्रदेश विधानसभा में कांग्रेस विधायल दल का नेता बनाया है. साथ में उन्हें स्टेट इलेक्शन कमेटी का चेयरमैन पर नियुक्त किया है. यह भी पढ़े-महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड में विधानसभा चुनाव, बीजेपी के मौजूदा मुख्यमंत्रियों के नेतृत्व में इलेक्शन लड़ने की संभावना
Haryana: Congress appoints Bhupinder Singh Hooda as Congress Legislature Party (CLP) leader and Chairman of the State Election Committee https://t.co/SbLDfp7xsj
— ANI (@ANI) September 4, 2019
बता दें कि कुमारी शैलजा (Kumari Selja) पार्टी के नेता चौधरी दलवीर सिंह की बेटी हैं.दलवीर सिंह भी हरियाणा कांग्रेस (Haryana Congress) के अध्यक्ष और केन्द्र में कई बार मंत्री रहे हैं. कुमारी शैलजा गांधी परिवार की करीबी मानी जाती है. इसके साथ ही वे सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के साथ अक्सर दिखाई भी पड़ती है.
ज्ञात हो कि हरियाणा में कांग्रेस नेता अशोक तंवर (Ashok Tanwar) और भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) के बीच विवाद चल रहा था. पर्व सीएम भूपेन्द्र हुड्डा की मांग थी कि अशोक तंवर को हटाया जाए तो दूसरी तरफ अशोक तंवर (Ashok Tanwar) चाहते थे कि राज्य की कमान किसी भी सूरत में भूपेंद्र सिंह हुड्डा को ना मिले. इसलिए जानकार मान रहे है कि कांग्रेस ने बीच का रास्ता निकालते हुए कुमारी शैलजा (Kumari Selja) को हरियाणा कांग्रेस चीफ (Haryana Congress Chief) बनाया है.