
नयी दिल्ली, एक फरवरी तेजस शिरसे ने फ्रांस के मिरामस में एलीट इंडोर ट्रैक प्रतियोगिता की पुरुषों की 60 मीटर बाधा दौड़ में अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ दिया और दूसरे स्थान पर रहे।
शिरसे (22 वर्ष) ने शुक्रवार को वर्ल्ड एथलेटिक्स इंडोर टूर सिल्वर लेवल की प्रतियोगिता में 7.64 सेकेंड का समय निकाला जो 19 जनवरी को लग्जमबर्ग में सीएमसीएम इंडोर प्रतियोगिता में बनाए गए 7.65 सेकेंड के उनके पहले के राष्ट्रीय रिकॉर्ड से बेहतर था।
यह इस सत्र की उनकी तीसरी रेस थी।
हालांकि उनका यह समय अब भी मार्च में चीन के नानजिंग में होने वाली वर्ल्ड इंडोर चैंपियनशिप के लिए 7.57 सेकेंड के क्वालीफाइंग समय से पीछे है।
शिरसे 13.41 सेकेंड के समय के साथ 110 मीटर बाधा दौड़ में राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारी हैं।
मौजूदा एशियाई चैंपियन ज्योति याराजी इसी टूर्नामेंट में महिलाओं की 60 मीटर बाधा दौड़ में 8.10 सेकेंड के समय के साथ पांचवें स्थान पर रहीं।
पच्चीस साल की याराजी ने 25 जनवरी को फ्रांस के नैनटेस में एलीट इंडोर प्रतियोगिता में 8.04 सेकेंड के राष्ट्रीय रिकॉर्ड समय के साथ सत्र की अपनी पहली रेस में 60 मीटर बाधा दौड़ में स्वर्ण पदक जीता था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)