देश की खबरें | केरल में विपक्ष के नेता ने स्कूल में तोड़फोड़ की घटना पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री से बात की

तिरुवनंतपुरम, 18 अप्रैल केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता वी डी सतीशन ने तेलंगाना के मंचेरियल जिले में केरल के एक गिरजाघर द्वारा संचालित विद्यालय में की गयी तोड़फोड़ की घटना को लेकर बृहस्पतिवार को वहां (तेलंगाना के) मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से बातचीत की।

साइरो मालाबार चर्च के एर्णाकुलम-आंगमाली आर्कडियोस की ‘सुरक्षा परिषद’ ने बुधवार को बयान जारी कर गिरजाघर संचालित ‘ब्लेस्ड मदर टेरेसा हाई स्कूल’ में हुई इस घटना की निंदा की थी।

यह विद्यालय तेलंगाना में उसकी राजधानी हैदराबाद से करीब 280 किलोमीटर की दूरी पर कन्नेपल्ली गांव में है।

एक बयान में सतीशन ने कहा कि रेड्डी ने उन्हें बताया कि पुलिस को पहले ही उन लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया जा चुका है जो 16 अप्रैल को तोड़फोड़ में शामिल थे।

सतीशन ने कहा कि हिंदू दक्षिणपंथी हमलावरों के एक गिरोह ने मदर टेरेसा स्कूल को निशाना बनाया था।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो आया है जिसमें नजर आ रहा है कि भगवे रंग का कपड़े पहने लोग ‘जय श्रीराम’ का नारा लगा रहे हैं तथा विद्यालय के द्वार के सामने लगी मदर टेरेसा की प्रतिमा पर पत्थर फेंक रहे हैं एवं स्कूल की खिड़कियां तोड़ रहे हैं।

मीडिया और सोशल मीडिया पर इस घटना के फुटेज आने का जिक्र करते हुए सतीशन ने कहा कि उन्होंने इस मामले के बारे में तेलंगाना के मुख्यमंत्री से बातचीत की है।

मंचेरियल जिला पुलिस ने बुधवार को कहा था कि स्कूल वर्दी के बजाय भगवा कपड़े में कुछ विद्यार्थियों के स्कूल में आने पर कथित रूप से आपत्ति करने पर उसने प्राचार्य एवं एक अन्य कर्मी के खिलाफ मामला दर्ज किया था। ये बच्चे ‘हनुमान दीक्षा’ मना रहे थे। इन बच्चों की माता-पिता ने स्कूल के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)