ताजा खबरें | अरुणाचल प्रदेश में करीब 66 प्रतिशत मतदान, छिटपुट हिंसा की घटनाओं में 42 घायल

ईटानगर, 19 अप्रैल अरुणाचल प्रदेश में शुक्रवार को राज्य विधानसभा की 50 सीट के लिए कराए गए मतदान में 8.92 लाख मतदाताओं में से 65.79 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

अधिकारियों ने बताया कि कुछ जिलों से छिटपुट हिंसा और ईवीएम छीनने की कोशिश की खबरें मिली हैं, जिनमें 42 लोग घायल हुए हैं।

अधिकारी ने बताया कि पूर्वोत्तर राज्य की दो लोकसभा सीट पर मतदान प्रतिशत थोड़ा अधिक यानी 67.13 प्रतिशत रहा।

उन्होंने बताया कि लोकसभा और विधानसभा चुनावों के मतदान प्रतिशत में अंतर की वजह 10 विधानसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवारों के निर्विरोध चुने जाने और वहां मतदान नहीं कराए जाने की वजह से है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) पवन कुमार सेन ने कहा कि हालांकि मतदान शाम पांच बजे समाप्त हो गया, लेकिन उस समय कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गईं और उन्हें चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों के अनुसार वोट डालने की अनुमति दी जाएगी।

वर्ष 2019 में भी लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ हुए थे और तब राज्य में 83.33 प्रतिशत मतदान हुआ था।

सीईओ ने बताया कि पूर्वी कामेंग जिले के बामेंग निर्वाचन क्षेत्र में एक मतदान केंद्र के पास दो उम्मीदवारों के समर्थक आपस में भिड़ गए, जिसके कारण चुनाव अधिकारियों को मतदान स्थगित करना पड़ा।

उन्होंने बताया कि कुछ उपद्रवियों ने ऊपरी सुबनसिरी में नाचो निर्वाचन क्षेत्र के तीन मतदान केंद्रों और कुरुंग कूमे जिले के एक मतदान केंद्रों पर ईवीएम छीनने की कोशिश की जिसकी वजह से मतदान निलंबित कर दिया गया।

सैन ने कहा, ‘‘इन मतदान केंद्रों पर दोबारा मतदान होने की संभावना है।’’

उन्होंने कहा कि चुनाव संबंधी हिंसा में कुल मिलाकर 42 लोग घायल हुए हैं और हिंसा में शामिल पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

केंद्रीय मंत्री किरेन रीजीजू, मुख्यमंत्री पेमा खांडू और उपमुख्यमंत्री चौना मीन सुबह के समय मतदान करने वालों में शामिल थे।

अधिकारियों ने कहा कि रीजीजू ने नवनिर्मित बिचोम जिले में अपने गांव नफरा में अपना वोट डाला, जबकि खांडू ने तवांग जिले के मुक्तो निर्वाचन क्षेत्र में सरकारी माध्यमिक विद्यालय बोम्बा में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं से उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा प्राप्त की थी। मीन ने चौखम में अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) के टी परनाइक और उनकी पत्नी अनाघा परनाइक ने यहां पी सेक्टर सरकारी माध्यमिक विद्यालय स्थित मतदान केंद्र-एक पर अपना वोट डाला।

राज्यपाल ने संवाददाताओं से कहा, "मैंने संवैधानिक विशेषाधिकार के तहत अपना वोट डाला और मैं राज्य के सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील करता हूं।"

कुल मिलाकर 8,92,694 मतदाता विधानसभा चुनाव में 133 उम्मीदवारों और लोकसभा चुनाव में 14 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करेंगे।

अरुणाचल पश्चिम संसदीय सीट पर रीजीजू और कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष नबाम तुकी समेत आठ उम्मीदवार मैदान में हैं।

अरुणाचल पूर्व से मौजूदा भाजपा सांसद तापिर गाओ और प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष बोसीराम सिरम चुनाव लड़ रहे छह उम्मीदवारों में शामिल हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)