ताजा खबरें | उत्तराखंड में पांच बजे तक 53.56 प्रतिशत हुआ मतदान

देहरादून, 19 अप्रैल उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीट पर शुक्रवार शाम पांच बजे तक 53.56 प्रतिशत मतदान हुआ।

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सभी मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ और शाम पांच बजे तक 53.56 प्रतिशत मतदाता अपना वोट डाल चुके हैं ।

अधिकारियों ने बताया कि मतदान केंद्रों के आगे अभी कतारें लगी हुई हैं जिससे मतदान प्रतिशत के अंतिम आंकड़ों में कुछ बदलाव हो सकता है।

मतदान के लिए प्रदेश के 13 जिलों में 11,729 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। पूरे प्रदेश में मतदान सुचारू रूप से हुआ और कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है ।

सर्वाधिक मतदान नैनीताल—उधमसिंह नगर संसदीय सीट पर हुआ जहां पांच बजे तक 59.36 फीसदी मतदाताओं ने वोटा डाला। हरिद्वार सीट पर 59.01 फीसदी, टिहरी सीट पर 51.01 फीसदी, पौड़ी गढ़वाल सीट पर 48.79 फीसदी एवं अल्मोड़ा में 44.43 प्रतिशत मतदान हुआ।

राज्य की इन पांच लोकसभा सीट पर 55 प्रत्याशी और 83 लाख से ज्यादा मतदाता हैं ।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और योग गुरू रामदेव प्रदेश में सबसे पहले मतदान करने वालों में शामिल रहे । धामी ने उधमसिंह नगर जिले के खटीमा में नागर तराई मतदान केंद्र में मतदान किया। अपनी मां और पत्नी गीता के साथ मतदान के लिए पहुंचे धामी केंद्र में कतार में खड़े रहे और अपनी बारी की प्रतीक्षा की ।

मतदान कर बाहर निकले धामी ने सभी मतदाताओं से वोट जरूर डालने की अपील की । उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि लोगों में काफी उत्साह है।

धामी ने कहा, ‘‘पिछले 10 वर्षों में, उत्तराखंड ने अभूतपूर्व विकास देखा है। सभी वर्गों के लोगों को इससे लाभ हुआ है। वे नरेन्द्र मोदी को तीसरा कार्यकाल देने के लिए मतदान जरूर करेंगे।’’

उन्होंने भाजपा के संकल्प पत्र के बारे में भी बात की, जिसमें उत्तराखंड विधानसभा द्वारा पारित समान नागरिक संहिता (यूसीसी) की तरह ही देश में समान नागरिक संहिता की आवश्यकता रेखांकित की गई है।

धामी ने कहा, ''उत्तराखंड से निकली यूसीसी की गंगा पूरे देश में बहेगी।''

रामदेव ने अपने सखा और पतंजलि के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण के साथ हरिद्वार के कनखल क्षेत्र में दादूबाग मतदान केंद्र पर वोट डाला ।

मतदान के बाद उन्होंने कहा कि भारत को आर्थिक, शैक्षिक और सांस्कृतिक गुलामी से मुक्ति दिलाने के लिए उन्होंने वोट डाला।

वर्ष 2014 और 2019 में राज्य की पांचों लोकसभा सीट पर जीत का परचम फहराने वाली सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को इस बार भी पुराना प्रदर्शन दोहराने की उम्मीद है जबकि कांग्रेस अपनी खोई राजनीतिक जमीन को फिर से पाने का प्रयास कर रही है ।

भाजपा ने नैनीताल से अजय भट्ट, अल्मोड़ा से अजय टम्टा और टिहरी से मालराज्य लक्ष्मी शाह पर दोबारा भरोसा जताया है जबकि हरिद्वार से उसने रमेश पोखरियाल निशंक की जगह पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और पौड़ी गढ़वाल से तीरथ सिंह रावत की जगह पार्टी प्रवक्ता अनिल बलूनी पर दांव खेला है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)