ताजा खबरें | नगालैंड में पूर्वाह्न 11 बजे तक 13.51 प्रतिशत मतदान

कोहिमा, 19 अप्रैल नगालैंड की एकमात्र लोकसभा सीट पर शुक्रवार को पूर्वाह्न 11 बजे तक 13.51 प्रतिशत मतदान हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और यह शाम चार बजे तक जारी रहेगा।

क्षेत्र के छह जिलों में ‘ईस्टर्न नगालैंड पीपुल्स ऑर्गेनाइजेशन’ (ईएनपीओ) ने अलग राज्य की मांग को लेकर मतदान से दूर रहने का आह्वान किया है।

मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने कोहिमा जिले के उत्तरी अंगामी-द्वितीय विधानसभा क्षेत्र में अपने पैतृक गांव तौफेमा में अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

उन्होंने मतदान करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत के दौरान विश्वास जताया कि एनडीपीपी (नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी) के उम्मीदवार चुम्बेन मुरी आसानी से सीट जीत लेंगे। मुरी को सत्तारूढ़ गठबंधन का समर्थन प्राप्त है।

कांग्रेस उम्मीदवार एस सुपोंगमेरेन जमीर ने मोकोकचुंग जिले के मोंगोया विधानसभा क्षेत्र में अपने पैतृक गांव लोंगसा में अपना वोट डाला।

एनडीपीपी उम्मीदवार ने वोखा शहर में अपना वोट डाला।

भाजपा नेता एवं उपमुख्यमंत्री वाई पैटन ने वोखा जिले के त्यूई विधानसभा क्षेत्र के रिफाइम में अपने गांव में मतदान किया।

नगालैंड में कुल 13.25 लाख मतदाता मतदान के पात्र हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)