नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी चीन से भले ही निकला हैं. लेकिन यह महामारी अब तक सबसे ज्यादा अमेरिका में मौत का अपना तांडव दिखा रहा है. ताजा आंकड़ों के अनुसार अमेरिका में अब तक कोविड-19 से करीब 87,707 हजार लोगों की जान जा चुकी हैं. वहीं करीब 1,470,067 लाख लोग इस महामारी की चपेट में हैं. हालांकि इस महामारी से अमेरिका के साथ पूरी दुनिया परेशान है. लेकिन हर दिन करीब हजार से दो हजार जिस तरफ से मौते इस देश में हो रही है. उस तरह से दूसरे अन्य देशों में नहीं हो रही है. इस बीच इस महामारी को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने उम्मीद जताई कि कोविड-19 की वैक्सीन साल के अंत तक मिल जायेगी.
समाचार एजेंसी एफपी की अनुसार कोविड-19 की वैक्सीन को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उम्मीद जताई कि इस महामारी के रोकथाम के लिए इस साल के अंत या फिर या उससे पहले वैक्सीन मिल सकती हैं. यह भी पढ़े: अमेरिका में कोरोना बरपा रहा है कहर, 24 घंटे के भीतर 1,813 लोगों की हुई मौत
#BREAKING Trump hopes for COVID-19 vaccine by end of year, 'maybe before' pic.twitter.com/09p8JcpMeh
— AFP news agency (@AFP) May 15, 2020
वहीं न्यूयॉर्क सिटी के मेयर बिल डी ब्लासियो ने कहा है कि कोविड-19 लक्षणों वाले किसी भी व्यक्ति का टेस्ट अब आवश्यक होगा. शहर में 20,000 लोगों के टेस्ट के अपने प्रतिदिन के लक्ष्य तक पहुंचने की कोशिश कर रहा है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अनुसार मेयर के दैनिक प्रेस वार्ता के हवाले से कहा कि आश्रयगृहों और डिटेंशन सेंटर जैसे स्थानों पर एकत्रित होने वाले कोविड-19 के रोगियों और श्रमिकों के संपर्क में आए लोगों का भी टेस्ट होगा. (इनपुट आईएएनएस)