US-Colombia Tensions: व्हाइट हाउस ने दावा किया है कि कोलंबियाई राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने ट्रंप की सभी शर्तों को मान लिया है. व्हाइट हाउस की प्रवक्ता कैरोलिन लेविट ने कहा, ''कोलंबिया ने अमेरिका से वापस भेजे गए सभी अवैध प्रवासियों को बिना किसी शर्त के स्वीकार करने पर सहमति जताई है.'' कोलंबिया के विदेश मंत्री लुइस गिल्बर्टो मुरिलो ने कहा कि उनका देश डिपोर्ट किए गए नागरिकों को सम्मानजनक तरीके से स्वीकार करेगा. इसके साथ ही उन्हें सरकार की तरफ से हर तरह की मदद उपलब्ध कराई जाएगी.
इस समझौते के तहत, कोलंबिया ने अमेरिकी सैन्य विमानों द्वारा डिपोर्ट किए गए सभी कोलंबियाई नागरिकों को स्वागत करने का वादा किया है. अगर कोलंबिया इस समझौते को लागू नहीं करता है, तो अमेरिका टैरिफ और अन्य सजा की कार्रवाई करेगा.
क्या है पूरा मामला?
यह विवाद तब शुरू हुआ जब कोलंबिया ने दो सैन्य डिपोर्टेशन फ्लाइट्स को रोक दिया, जिसमें अवैध प्रवासियों को अमेरिका से कोलंबिया भेजा जाना था. इसके जवाब में, कोलंबिया ने अमेरिका के माल पर 25% टैरिफ लगाने का ऐलान किया.
ट्रंप ने कोलंबिया को दी थी धमकी
इस पूरे घटनाक्रम को ट्रंप प्रशासन ने एक गंभीर चेतावनी के रूप में पेश किया. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को कोलंबिया पर डिपोर्टेशन फ्लाइट्स को रोकने के लिए कड़े प्रतिबंधों की धमकी दी. उन्होंने कहा कि अगर कोलंबिया ने अमेरिका से डिपोर्ट किए गए प्रवासियों को स्वीकार नहीं किया तो अमेरिका कोलंबिया पर भारी टैरिफ और अन्य सजा लगाने पर विचार करेगा.
यह टकराव अमेरिका और कोलंबिया के रिश्तों में एक नया मोड़ लेकर आया है, जो दोनों देशों के आपसी संबंधों और भविष्य में अवैध प्रवास नीति पर असर डाल सकता है.













QuickLY