ब्यूनस आयर्स: 13वें G-20 शिखर सम्मेलन (G20 summit) में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi)अर्जेंटीना (Argentina) की राजधानी ब्यूनस आयर्स (Buenos Aires) पहुंचे. जहां उन्होंने संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियों गुटेरेस और सऊदी किंग मोहम्मद बिन सलमान (Saudi King Mohammad Bin Salman) से मुलाकात की. गुरुवार को अर्जेंटीना की राजधानी पहुंचे पीएम मोदी 'योगा फॉर पीस' (Yoga for Peace) कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां योग की अहमियत समझाते हुए उन्होंने कहा कि जब इंसान का दिमाग शांत होगा, तभी परिवार, समाज, देश और दुनिया में शांति रहेगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत ने ही स्वास्थ्य और शांति के लिए दुनिया को योग (Yoga is India's gift for world) के रुप में एक सौगात दी है.
एक ओर जहां इस योग कार्यक्रम में पीएम मोदी ने दुनिया को योग का महत्व समझाया तो वहीं पूरा मौहाल 'ओम नम: शिवाय' (Om Namah Shivay) के मंत्र से गूंज उठा. इस कार्यक्रम में मौजूद कलाकारों ने ओम नम: शिवाय मंत्र से वहां मौजूद हर किसी को मंत्रमुग्ध कर दिया तो वहीं पीएम मोदी भी ओम नम: शिवाय बोलते नजर आए.
इस मौके पर उन्होंने कहा कि योग मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करता है. बता दें कि योग कार्यक्रम में शिरकत करने के अलावा पीएम मोदी ने यहां रहने वाले भारतीयों से भी मुलाकात की. यह भी पढ़ें: राजनीति में माता-पिता का नाम घसीटने पर पीएम मोदी ने कांग्रेस को सुनाई खरी-खरी, कहा- हमने कभी निजी हमले नहीं किए
#WATCH PM Narendra Modi meets Indian community at a hotel in Buenos Aires,Argentina. PM is in Argentina for the #G20Summit pic.twitter.com/PCDm058Jsw
— ANI (@ANI) November 29, 2018
खबरों की मानें तो पीएम G-20 सम्मेलन में वैश्विक अर्थव्यवस्था, विकास, जलवायु परिवर्तन जैसे कई मुद्दों पर चर्चा होनी है. बता दें कि शुक्रवार को पीएम मोदी ने सऊदी अरब के किंग मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात की, जिसके बाद सऊदी अरब ने यह भरोसा दिलाया है कि वह भारत की आधारभूत संरचना में निवेश करेगा. जानकारी के मुताबिक वे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और जापान के पीएम शिंजो आबे से भी मुलाकात करेंगे.