भोपाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश के विदिशा में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कांग्रेस द्वारा उनके पिता पर अनुचित टिप्पणी करने की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि मेरी मां को गाली देने से कुछ फायदा नहीं हुआ तो कांग्रेस पार्टी आज मेरे पिता जी को भी चुनाव में घसीटने लगी है. पीएम ने कहा "क्या करना है कि आज मेरे पिताजी को भी घसीट के ले आए, जो 30 साल पहले दुनिया छोड़ कर चले गए हैं. और कांग्रेस के नामदार कहते हैं कि मोदी जी भी मेरे परिवार के लिए बोलते हैं.
कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए पीएम ने कहा कि हमने कही किसी के परिवार पर निजी हमले नहीं किए, हमने उनके उस पद के बारे में बोला जिसपर वे थे. हमने उनके परिवार के बारे में नहीं बोला, हमने देश के भूत पूर्व प्रधानमंत्रियों के बारे में बोला. यह भी पढ़ें- शर्मनाक! कांग्रेस नेता ने पार की बदजुबानी की सारी हदें, कहा- जिस मोदी के पिता का नाम कोई नहीं जानता, वो राहुल गांधी से हिसाब मांगते हैं
#WATCH: PM Modi says in Vidisha, "kya kaaran hai ki aaj mere pita ji ko bhi ghasit ke le aaye, jo 30 saal pehle duniya chod ke chale gaye hain. Aur Congress ke naamdaar kehte hain ki Modi Ji bhi to mere parivar ke liye bolte hain". #MadhyaPradesh pic.twitter.com/qO18PXvEv3
— ANI (@ANI) November 25, 2018
बता दें कि पीएम ने यह पलटवार कांग्रेस के उस बयान पर किया है जिसमें कांग्रेस नेता विलासराव मुत्तेमवार ने कहा था 'तुम्हें कौन जानता था हिंदुस्तान का प्रधानमंत्री बनने से पहले? और आज भी तुम्हारे बाप का नाम कोई जानता नहीं. राहुल गांधी के बाप का नाम सब लोग जानते हैं, राजीव गांधी है. राजीव गांधी की मां का नाम सब लोग जानते हैं, इंदिरा गांधी है.
इंदिरा गांधी के पिताजी का नाम सब लोग जानते हैं, पंडित जवाहर लाल नेहरू है, और जवाहरलाल नेहरू के पिता का नाम मोतीलाल नेहरू है. इसे सभी लोग जानते हैं. गांधी-नेहरू खानदान की 5 पीढ़ियों को एक लाइन से सब जानते हैं. मगर यह नरेंद्र (मोदी), उसके पिताजी का नाम मालूम नहीं, और उसके पिताजी को तो छोड़ ही दो आप. और वो आदमी हमसे हिसाब पूछ रहा है कि हिसाब दीजिए.'