शर्मनाक! कांग्रेस नेता ने पार की बदजुबानी की सारी हदें, कहा- जिस मोदी के पिता का नाम कोई नहीं जानता, वो राहुल गांधी से हिसाब मांगते हैं
पीएम नरेंद्र मोदी (Photo Credits: PTI)

जयपुर: देश में चुनाव नजदीक आने के साथ-साथ राजनीति निम्न स्तर की होती जा रही है. आरोप-प्रत्यारोप से कई आगे बढ़कर अब नेता व्यक्तिगत हमले और बदजुबानी से भी नहीं कतराते हैं. पीएम मोदी के लिए विपक्षी बदजुबानी की सारी हदें तो वैसे ही पार कर चुके हैं, पर इससे कई और आगे बढ़कर अब विपक्षी उनके माता-पिता पर भी सवाल उठाने से नहीं रुकते. इसी कड़ी में अब पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता विलासराव मुत्तेमवार ने राजस्थान में चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी के पिता को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. बाड़मेर जिले के सिवाना विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार के लिए प्रचार करते समय विलासराव मुत्तेमवार ने कहा कि कोई भी प्रधानमंत्री मोदी के पिता का नाम नहीं जानता है.

समर्थकों की एक सभा को संबोधित करते हुए मुत्तेमवार ने कहा 'तुम्हें कौन जानता था हिंदुस्तान का प्रधानमंत्री बनने से पहले? और आज भी तुम्हारे बाप का नाम कोई जानता नहीं. राहुल गांधी के बाप का नाम सब लोग जानते हैं, राजीव गांधी है. राजीव गांधी की मां का नाम सब लोग जानते हैं, इंदिरा गांधी है. इंदिरा गांधी के पिताजी का नाम सब लोग जानते हैं, पंडित जवाहर लाल नेहरू है, और जवाहरलाल नेहरू के पिता का नाम मोतीलाल नेहरू है. इसे सभी लोग जानते हैं. गांधी-नेहरू खानदान की 5 पीढ़ियों को एक लाइन से सब जानते हैं. मगर यह नरेंद्र (मोदी), उसके पिताजी का नाम मालूम नहीं, और उसके पिताजी को तो छोड़ ही दो आप. और वो आदमी हमसे हिसाब पूछ रहा है कि हिसाब दीजिए.'

विलासराव मुत्तेमवार की बदजुबानी वाले इस वायरल विडियो के सामने आने के बाद बीजेपी ने इसे लेकर कड़ी आलोचना की है. बीजेपी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता विलासराव के इस बयान को शर्मनाक करार दिया है.

बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने ट्वीट कर कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा 'पहले मोदी जी की मां को गाली,अब कांग्रेस नेता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री विलासराव मुत्तेमवार द्वारा मोदी जी के स्वर्गीय पिताजी के खिलाफ इस तरह की भाषा. राहुल गांधी जी अभिमान तो रावण का नही टिका था, चिंता न करिए देश की जनता मोदी जी के माता जी और पिताजी के हर अपमान का बदला आपसे लेगी.' यह भी पढ़ें- PM मोदी का कांग्रेस पर पलटवार, कहा- मुझसे लड़ने की ताकत नहीं, तो अब मां को दे रहे हैं गाली

गौरतलब है कि अपनी मां पर टीका-टिप्पणी किए जाने पर कांग्रेस को घेरते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'पिछले 18 साल से सीना तान के मैं कांग्रेस को हर एक मौके पर चुनौती देकर पराजित करते हुए आया हूं और आज कांग्रेस इस स्तर तक गिर गई है कि वो मेरी मां को चुनाव में घसीट लाई है. जिस मां को राजनीति का 'र' मालूम नहीं है, जो मां अपनी पूजा-पाठ, घर में भगवान के स्मरण में अपना समय बीता रही है, उस मां को राजनीति में घसीट लिया. कांग्रेस के लोगों में मोदी से मुकाबला करने की ताकत नहीं है.'