उट्रेक्ट (नीदरलैंड). नीदरलैंड के उट्रेक्ट (Utrecht) शहर में गोलीबारी की वारदात में 1 की मौत हो गई वहीं, कई लोगों के ज़ख्मी होने की खबर है. पुलिस ने यह जानकारी दी. सीएनएन ने पुलिस प्रवक्ता जूस्ट लेनशेग के हवाले से कहा कि घटना एक ट्रॉम में या इसके पास हुई. समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, प्रत्यक्षदर्शियों ने एक व्यक्ति को बंदूक निकालते और घटनास्थल से भागने से पूर्व अंधाधुंध गोलीबारी करते हुए देखा.
पुलिस ने कहा कि घटना 24 अक्टूबर स्कवायर के पास हुई, जिसे बंद कर दिया गया है. पुलिस ने ट्वीट कर कहा, "कई लोग घायल हुए हैं. घटनास्थल को घेर लिया गया है और हम मामले की जांच कर रहे हैं।" यह भी पढ़े-नीदरलैंड: उट्रेच में ट्राम स्टेशन के पास गोलीबारी, कई लोगों के घायल होने की आशंका
Reuters: Several people injured in shooting in Dutch city of Utrecht. #Netherlands
— ANI (@ANI) March 18, 2019
एयर एंबुलेंस सेवा ने कहा कि उसने घटनास्थल पर तीन हेलीकॉप्टरों को तैनात किया है. स्थानीय मीडिया की खबरों के मुताबिक, मौके पर आतंकवाद निरोधी पुलिस दस्ते भी मौजूद थे. उट्रेक्ट पुलिस के ट्विटर अकाउंट में कहा गया है ‘‘गोलीबारी की घटना उट्रेक्ट में 24 ओक्टोबरप्लीन में हुई.
समाचार एजेंसी एएनपी ने ट्राम का संचालन करने वाली क्यूबज का हवाला देते हुए कहा कि इलाके में ट्राम सेवा को रोक दिया गया है.