एम्स्टर्डम: नीदरलैंड के उट्रेच शहर में गोलीबारी की खबर आ रही है. इस घटना में कई लोगों के घायल होने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस को आशंका है कि यह आतंकी घटना हो सकती है. मौके पर पुलिस सहित सभी इमरजेंसी सेवाएं पहुंच चुकी है.
नीदरलैंड्स पुलिस ने गोलीबारी की घटना की पुष्टि की है. उट्रेच पुलिस ने ट्विटर के जरिए बताया कि तीन आपातकालीन हेलीकॉप्टरों को घटनास्थल पर भेजा गया है. हालांकि हताहत हुए लोगों की जानकारी नहीं दी है. उट्रेच पुलिस के मुताबिक एक ट्राम स्टेशन के बाहर यह घटना हुई है. पुलिस ने कहा कि संदिग्ध भाग गया है और उसे पकड़ने के लिए अभियान चलाया गया है. घटनास्थल के आसपास के इलाकों को सील कर दिया गया है.
Reuters: Several people injured in shooting in Dutch city of Utrecht. #Netherlands
— ANI (@ANI) March 18, 2019
The police is investigating the shooting at the #24oktoberplein in Utrecht this morning. An possible terrorist motif is part of the investigation.
— Politie Utrecht (@PolitieUtrecht) March 18, 2019
स्थानीय मीडिया के मुताबिक यह गोलीबारी शहर के पश्चिम में 24-ओकट्राप्लिन (Oktoberplein) में एक ट्राम के अंदर हुई है. घटना के बाद घायलों को खून से लथपथ अवस्था में भागते देखा गया है. घटना से जुड़ी अधिक जानकारी का इंतजार किया जा रहा है.