PAK Earthquake Prediction: पाकिस्तान में आएगा भीषण भूकंप! इस वैज्ञानिक ने दी चेतावनी, सटीक थी तुर्की-सीरिया वाली भविष्यवाणी
(Photo Credit : X)

Pakistan Earthquake Prediction: 3 अक्टूबर को नेपाल में एक के बाद एक आए चार भूकंप आए, जिसके कारण दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत में भी झटके महसूस किये गए. इस भूकंप के बाद पाकिस्तान में दहशत का माहौल है. आईए जानते हैं आखिर क्या है इसकी वजह?

नीदरलैंड्स के भूकंप विज्ञानी फ्रैंक हूगरबीट्स (Dutch researcher Frank Hoogerbeets) अपनी भविष्यवाणियों के लिए जाने जाते हैं. वह भूकंप का सटीक अंदाजा लगाते है. जब भी कहीं भूकंप आने वाला होता है, उसके पहले ही वो भविष्यवाणी कर देते हैं. तुर्की, सीरिया और अफगानिस्तान में आए भूकंप की भविष्यवाणी सटीक निकली थी. ये भी पढ़ें- एक घंटे में 4 बार भूकंप से दहला नेपाल, दिल्ली NCR समते पूरे उत्तर भारत की धरती हिली

30 सितंबर को उन्होंने एक भविष्यवाणी की थी कि अगले कुछ दिनों में पाकिस्तान और उसके आसपास के इलाकों में तगड़ा भूकंप आ सकता है. क्योंकि उन्हें पाकिस्तान के ऊपर वायुमंडल में बदलाव दिख रहा है, लेकिन कब आएगा ये बता पाना मुश्किल है.

Frank Hoogerbeets Earthquake (Photo : X)

इससे पहले मार्च में अफगानिस्तान में 6.6 तीव्रता का भूकंप आया. केंद्र हिंदूकुश पहाड़ों के नीचे जमीन के अंदर 187.6 किलोमीटर की गहराई में था. भूकंप की वजह से कजाकिस्तान, पाकिस्तान, ताजिकिस्तान, चीन, भारत, उजबेकिस्तान और किर्गिस्तान की धरती हिल गई.

हैरानी की बात ये थी कि अफगानिस्तान में भूकंप आने वाला है, इसकी भविष्यवाणी 24 घंटे पहले फ्रैंक हूगरबीट्स ने कर दी थी. इससे पहले उन्होंने तुर्की भूकंप के बारे में बताया था.

SSGI ग्राफ (Photo : X)

कैसे पता करते हैं कि भूकंप आने वाला है?

फ्रैंक भूकंपों की गणना चांद की बदलती स्थिति और अन्य ग्रहों के साथ होने वाले कंजक्शन के आधार पर करते हैं. फ्रैंक इन ग्रहों की स्थिति बदलने से पृथ्वी के वायुमंडल पर पड़ने वाले असर, चुबंकीय फील्ड पर होने वाले असर आदि की स्टडी करने के बाद भविष्यवाणी करते हैं.

भूकंप की भविष्यवाणी करने का कोई साइंटिफिक तरीका नहीं है लेकिन हूगरबीट्स दावा करते हैं कि वो ग्रहों की स्थिति को देखकर यह बता सकते हैं कि पृथ्वी पर भूकंप कब आएगा. फ्रैंक का सॉफ्टवेयर SSGI ग्रहों की पोजिशन का डेटा लेकर भूकंप के आने की भविष्यवाणी करता है. ग्राफ दिखाता है. इससे पता चलता है कि पाकिस्तान में  भीषण भूकंप आने की संभावना है.