इजरायल ने बेरूत पर बरसाए बम, लेबनान में मचा हड़कंप; सीजफायर के बाद पहला अटैक
Israel Launches Air Strike On Beirut

लेबनान की राजधानी बेरूत शुक्रवार को इजरायली बमबारी से दहल उठी. इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) ने बेरूत के दक्षिणी इलाके दाहिए में हवाई हमले किए, जो हिजबुल्लाह का गढ़ माना जाता है. यह नवंबर में हुए सीजफायर के बाद पहली बार है जब इजरायल ने लेबनान की राजधानी पर सीधा हमला किया है.

IDF का दावा है कि यह हमला हिजबुल्लाह के UAV स्टोरेज साइट पर किया गया. इससे पहले इजरायली सेना ने लेबनानी नागरिकों को अलर्ट भेजा और उन्हें टारगेटेड इमारतों से कम से कम 300 मीटर दूर जाने को कहा.

इजरायली हमले के बाद लेबनान सरकार ने तुरंत स्कूल और दफ्तर बंद कर दिए. समाचार एजेंसी NNA के अनुसार, छात्रों और शिक्षकों को सुरक्षा कारणों से इलाके से बाहर जाने के निर्देश दिए गए.

इजरायली हमलों से दहला बेरुत

इजरायल ने बेरूत पर हमला क्यों किया?

इजरायली सेना का कहना है कि शुक्रवार को लेबनान से दो प्रोजेक्टाइल फायर किए गए, जिसका जवाब देते हुए उन्होंने बेरूत पर हमला किया.

इजरायल के डिफेंस मिनिस्टर इजरायल काट्ज़ ने कड़ा संदेश दिया. उन्होंने कहा, "अगर उत्तरी इजरायल (किर्यत शमोना) में शांति नहीं होगी, तो बेरूत में भी नहीं होगी."

वहीं, हिजबुल्लाह ने इस हमले की निंदा की और दावा किया कि वे सीजफायर का पूरी तरह पालन कर रहे हैं. हालांकि, पिछले कुछ हफ्तों से इजरायल और लेबनान सीमा पर तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है.

तनाव क्यों बढ़ रहा है?

इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच क्रॉस-बॉर्डर हमले पिछले साल से जारी हैं. नवंबर में सीजफायर के बावजूद शांति नहीं बनी. इजरायल अब तक दर्जनों हमले कर चुका है, जिनमें ज्यादातर दक्षिणी लेबनान में हुए. लेकिन इस बार सीधे बेरूत पर हमला करके इजरायल ने यह संदेश दिया है कि वह किसी भी हद तक जा सकता है. इस घटना के बाद क्षेत्र में नए युद्ध का खतरा बढ़ गया है, जिससे लेबनान और आसपास के देशों में चिंता बढ़ गई है.