VIDEO: US में इजरायली दूतावास के 2 कर्मचारियों की हत्या, 'फ्री फिलिस्तीन' चिल्लाता रहा संदिग्ध हमलावर, वीडियो वायरल

Washington Shooting: अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी में उस समय हड़कंप मच गया जब यहूदी म्यूजियम (Jewish Museum) के बाहर एक व्यक्ति ने इजरायली दूतावास (Israel Embassy) के दो कर्मचारियों को गोली मार दी (Israeli Embassy Staff Killed). यह घटना शुक्रवार को तब हुई जब वहां एक यहूदी कार्यक्रम चल रहा था. चश्मदीदों के मुताबिक, हमलावर ने गोली चलाने से पहले "फ्री फिलिस्तीन" (Free Palestine Slogan) के नारे लगाए.

इस पूरी घटना का वीडियो सामने आ चुका है जिसमें आरोपी को नारे लगाते हुए देखा जा सकता है. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को मौके पर ही हिरासत में ले लिया. वॉशिंगटन पुलिस चीफ पामेला स्मिथ ने बताया कि यह हमला एक अकेले शख्स ने किया और उसे पकड़ लिया गया है.

कार्यक्रम के दौरान हुआ हमला

यह वारदात Capital Jewish Museum के बाहर हुई, जहां अमेरिकन जुइश कमेटी की ओर से एक खास कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इसी कार्यक्रम में इजरायली दूतावास के दोनों कर्मचारी भी शामिल होने आए थे.

इजरायली दूतावास के प्रवक्ता टैल नइम कोहेन ने बताया कि दोनों कर्मचारियों को बेहद करीब से गोली मारी गई. उन्होंने कहा कि उन्हें अमेरिका की लोकल और फेडरल एजेंसियों पर पूरा भरोसा है कि वे जल्द ही सच्चाई सामने लाएंगी और यहूदी समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगी.

अमेरिकी नेताओं की प्रतिक्रियाएं

इस घटना पर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा – “यहूदियों के खिलाफ इस तरह की हिंसा अब बंद होनी चाहिए. अमेरिका में नफरत और कट्टरपंथ के लिए कोई जगह नहीं है. पीड़ितों के परिवारों के लिए मेरी संवेदनाएं. यह बेहद दुखद है कि आज भी ऐसी घटनाएं हो रही हैं.”

होमलैंड सिक्योरिटी मंत्री क्रिस्टी नोएम ने भी घटना पर दुख जताते हुए कहा कि विभाग इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रहा है और जल्द ही सारी जानकारी सार्वजनिक की जाएगी.

FBI और संयुक्त राष्ट्र का बयान

एफबीआई के डायरेक्टर काश पटेल ने कहा कि वह और उनकी टीम इस घटना पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और वॉशिंगटन पुलिस के साथ मिलकर जांच कर रहे हैं.

वहीं, संयुक्त राष्ट्र में इजरायली राजदूत डैनी डैनन ने इस हमले को सीधे तौर पर यहूदियों के खिलाफ एक आतंकी हमला बताया. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की कि ऐसे अपराधों को रोकने के लिए एकजुट होकर कदम उठाया जाए.