
वॉशिंगटन: अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डी.सी. में स्थित कैपिटल यहूदी म्यूज़ियम (Capital Jewish Museum) के बाहर एक दर्दनाक घटना सामने आई है. सोमवार को म्यूज़ियम के बाहर हुई गोलीबारी में दो लोगों की जान चली गई.
इज़राइल के राजदूत ने बताया है कि इस हमले में इज़राइली दूतावास के कर्मचारी भी मारे गए हैं. उन्होंने इस घटना को "यहूदी विरोधी आतंकवाद का कृत्य" बताया है. फिलहाल पुलिस ने इलाके को सील कर दिया है और जांच चल रही है. हमलावर ने गोलीबारी से पहले “फ्री फिलिस्तीन!” (Free Palestine!) का नारा लगाया, जिसके बाद उसे पुलिस ने दबोच लिया.
BREAKING: 2 people killed in shooting outside the Capital Jewish Museum in Washington, D.C.
Israeli embassy employees are among the victims, according to Israel's ambassador, calling it an "act of anti-Semitic terrorism" pic.twitter.com/qyTY6TGe6X
— BNO News (@BNONews) May 22, 2025
🚨#BREAKING: Two Israeli embassy staff members have been killed with others injured near Capital Jewish Museum while the The shooter suspect yelled Free Palestine
📌#Washington | #DC
Dozens of police officers are currently on the scene following a deadly shooting near the… pic.twitter.com/t2RGQsWvXv
— R A W S A L E R T S (@rawsalerts) May 22, 2025
स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि हमलावर कौन था और उसने यह हमला क्यों किया. इस हमले के बाद पूरे इलाके में डर और ग़ुस्से का माहौल है. इज़राइल और अमेरिका दोनों देशों के अधिकारी इस घटना को गंभीरता से ले रहे हैं. अधिकारियों ने कहा है कि जल्द ही इस मामले पर विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी.