PBKS vs RCB, Narendra Modi Stadium Pitch Stats & Records: पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु IPL 2025 फाइनल से पहले जानें नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच रिकॉर्ड्स, मोस्ट रन, विकेट समेत खास आंकड़े
नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Photo Credits: @PictureSporting/X)

PBKS vs RCB, Narendra Modi Stadium Pitch Stats & Records: आईपीएल 2025 का महा फाइनल 3 जून(मंगलवार) को नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाएगा, जहां पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीमें आमने-सामने होंगी. यह वही ऐतिहासिक मैदान है जो आईपीएल 2023, 2025 और वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबलों की मेज़बानी कर चुका है. 1,32,000 की दर्शक क्षमता के साथ यह न सिर्फ भारत बल्कि दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है. आइए इस मैदान पर खेले गए आईपीएल मैचों से जुड़े पिच रिपोर्ट, रन, विकेट और रिकॉर्ड्स से जुड़ी अहम जानकारी जानते हैं. पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु TATA IPL 2025 फाइनल में होगी काटें की टक्कर, यहां जानें कैसे चुनें बेस्ट ड्रीम11 फैंटेसी प्लेइंग इलेवन

नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

इस मैदान की पिच बैटर-फ्रेंडली मानी जाती है, खासकर रेड सॉयल वाली पिच पर बॉल में अच्छा बाउंस और कैरी मिलता है, जिससे बल्लेबाज़ स्ट्रोक खेलने में सहज महसूस करते हैं. हालांकि स्पिनर्स के लिए यह पिच ज़्यादा मददगार नहीं होती, लेकिन बड़े मैदान के कारण दबाव की स्थिति में वो विकेट निकाल सकते हैं. मैच के दूसरे हाफ में ड्यू फैक्टर अहम भूमिका निभाता है, जिससे रन चेज़ करने वाली टीमों को थोड़ी बढ़त मिलती है. साथ ही पावरप्ले में गेंदबाज़ों को मूवमेंट मिलता है, जो इस स्टेडियम को शुरुआती ओवरों में चुनौतीपूर्ण बनाता है.

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कुल आईपीएल मैच: अब तक इस मैदान पर कुल 42 आईपीएल मैच खेले जा चुके हैं. इनमें 21 बार पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम और 21 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को जीत मिली है. 2015 में खेले गए राजस्थान बनाम पंजाब के मैच में मुकाबला टाई रहा था, जिसे सुपर ओवर में पंजाब ने जीता था.

पहले बल्लेबाज़ी कर जीतने वाले मैच: यहां पर पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीमों ने 21 बार जीत हासिल की है, जो दर्शाता है कि यह पिच शुरुआती बल्लेबाज़ी के लिए भी अनुकूल है.

दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी कर जीतने वाले मैच: दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करते हुए भी टीमों ने बराबर 21 मुकाबले जीते हैं, जिससे यह साबित होता है कि यह मैदान संतुलित है और दोनों पारियों में अवसर मौजूद रहते हैं.

टॉस जीतकर मैच जीतने की संख्या: टॉस जीतने के बाद सिर्फ 19 बार ही टीमें मैच जीत सकी हैं, जो यह दर्शाता है कि टॉस बहुत अधिक निर्णायक भूमिका नहीं निभाता.

टॉस हारकर मैच जीतने की संख्या: टॉस हारने के बावजूद 23 मुकाबलों में जीत हासिल करना बताता है कि यहां टॉस का प्रभाव सीमित है और रणनीति व प्रदर्शन अधिक मायने रखता है.

औसत स्कोर: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहली पारी का औसत स्कोर 178 रन है, जो दर्शाता है कि यहां बल्लेबाज़ों को रन बनाने का भरपूर मौका मिलता है.

आईपीएल का सबसे बड़ा टीम स्कोर: इस मैदान पर अब तक का सबसे बड़ा टीम स्कोर 243/5 रहा है, जो पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल 2025 के पांचवें मुकाबले में बनाया था. उस मैच में श्रेयस अय्यर ने धमाकेदार 42 गेंदों में 97 रन की नाबाद पारी खेली थी.

सबसे छोटा स्कोर: आईपीएल में नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर अब तक का सबसे कम स्कोर 89 रन है, जो गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 2024 में बनाया था. इस मैच में मुकेश कुमार ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 3/14 के आंकड़े दर्ज किए थे.

सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर: शुभमन गिल ने आईपीएल 2023 के क्वालिफायर में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 129 रन की पारी खेली थी, जो इस मैदान पर किसी बल्लेबाज़ का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है.

बेस्ट गेंदबाज़ी: मोहित शर्मा ने आईपीएल 2023 के क्वालिफायर 2 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 5 विकेट देकर सिर्फ 10 रन खर्च किए थे, जो अब तक नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी प्रदर्शन है.

सबसे ज़्यादा रन: शुभमन गिल इस मैदान पर अब तक 1144 रन बना चुके हैं और सबसे सफल बल्लेबाज़ हैं. उनके बाद साई सुदर्शन का नाम आता है, जिन्होंने 927 रन बनाए हैं.

मोस्ट ज़्यादा विकेट: आईपीएल में इस मैदान पर सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ मोहित शर्मा हैं, जिनके नाम 29 विकेट दर्ज हैं. दूसरे नंबर पर राशिद खान हैं, जिन्होंने अब तक 22 विकेट लिए हैं.