
IPL 2025: फाइनल में प्रभसिमरन सिंह की पंजाब किंग्स, पिता को बेटे पर फख्र पटियाला. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल मैच खेला जाना है. दोनों ही टीमें अपना पहला खिताब जीतने के इरादे से मंगलवार को इस मैदान पर उतरेंगी. पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह इस सीजन 16 मुकाबलों में 523 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से चार अर्धशतक भी देखने को मिले हैं.
प्रभसिमरन सिंह के पिता सतविंदरपाल सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा, "एक पिता के लिए इससे ज्यादा गर्व की बात क्या होगी कि उसका बेटा एक टीम के लिए इतना अच्छा कर रहा है. इस सीजन प्रभसिमरन सिंह, प्रियांक आर्या के साथ बतौर सलामी बल्लेबाज नजर आए हैं." सतविंदरपाल सिंह ने प्रियांक और प्रभसिमरन की तारीफ करते हुए कहा, "ये दोनों युवा, टैलेंटेड और आक्रामक हैं. इनकी आपसी समझ भी बहुत अच्छी है, जिसके चलते बहुत बढ़िया कर रहे हैं. हमें प्रभसिमरन के मैच को लेकर बहुत ज्यादा उम्मीदे हैं. ये बहुत अच्छा मैच होगा. इसमें कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी. यह भी पढ़ें: RCB vs PBKS, TATA IPL 2025 Final Pitch Report: अहमदाबाद में पंजाब किंग्स के बल्लेबाज करेंगे रनों की बारिश या रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के गेंदबाज रचेंगे नया इतिहास, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट
सतविंदरपाल सिंह ने बताया कि प्रभसिमरन मैदान पर जाने से पहले उनसे बात करते हैं. इसके साथ ही उन्होंने फाइनल से पहले पंजाब किंग्स को शुभकामनाएं दी हैं. आरसीबी और पंजाब किंग्स आईपीएल इतिहास में अब तक 36 मैच खेल चुकी हैं, जिसमें 18-18 मुकाबले दोनों ही टीमों ने अपने नाम किए हैं. आरसीबी ने क्वालीफायर-1 में पंजाब किंग्स के खिलाफ आठ विकेट से जीत दर्ज की थी. 29 मई को न्यू चंडीगढ़ में खेले गए इस मुकाबले में पंजाब किंग्स 14.1 ओवरों में 101 रन पर सिमट गई, जिसके जवाब में आरसीबी ने 10 ओवरों में ही जीत हासिल कर ली थी. इस निर्णायक मुकाबले में आरसीबी के सलामी बल्लेबाज फिलिप सॉल्ट ने 27 बॉल में नाबाद 56 रन बनाए थे. इसमें तीन छक्के और छह चौके शामिल थे.