Pakistan: पाकिस्तान की कराची जेल से भागे 200 कैदी, भूकंप के बाद मौका पाकर हुए फरार (Watch Video)
Credit-(X,@balramk34750024)

कराची,पाकिस्तान: सोमवार रात आए भूकंप के झटकों के बाद कराची स्थित हाई सिक्योरिटी मालिर जेल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जिसका फायदा उठाकर 200 से अधिक कैदी फरार हो गए. इनमें से कई गंभीर आपराधिक मामलों में सजा काट रहे थे.सिंध के गृहमंत्री जिया-उल-हसन लांजर के अनुसार, भूकंप के झटकों के बाद जेल प्रशासन ने एहतियातन 700 से 1000 कैदियों को खुले मैदान में लाया.इसी दौरान, भारी भीड़ में से 100 से ज्यादा कैदियों ने मुख्य गेट की ओर दौड़ लगाई और गेट तोड़कर फरार हो गए.शुरुआती खबरों में दीवार तोड़कर भागने की आशंका जताई जा रही थी, लेकिन बाद में प्रशासन ने स्पष्ट किया कि दीवारों में दरारें जरूर आईं, लेकिन कैदी मुख्य द्वार से ही भागे.

जेल से भागते हुए कैदियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स पूछता है कि जेल से आएं हो, तो जेल से भागा हुआ कैदी कहता है, 22 साल से जेल में था. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर @balramk34750024 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Pakistan Bus Blast Video: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बड़ा बम धमाका, खुज़दार बस विस्फोट में 4 बच्चों की मौत, 38 घायल

कराची की जेल से भागे 200 कैदी

हथियार छीनकर हमला

भागने के दौरान कुछ कैदियों ने जेल कर्मचारियों से हथियार छीन लिए और फायरिंग भी की, जिसमें तीन फ्रंटियर कॉर्प्स जवान और एक जेल गार्ड घायल हो गए. एक कैदी की मौत भी हुई, हालांकि उसकी पहचान अभी सामने नहीं आई है.

शहर में फैली दहशत

सोशल मीडिया पर कैदियों के भागते हुए कई वीडियो वायरल हो गए, जिनमें कुछ कैदी हंसते हुए कह रहे थे. '22 साल बाद बाहर आए हैं!" इससे साफ होता है कि कई खतरनाक अपराधी अब खुलेआम घूम रहे हैं.

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 75 को दोबारा पकड़ा

पुलिस, रेंजर्स और FC की संयुक्त टीमें तुरंत हरकत में आईं.हेलिकॉप्टर से हवाई निगरानी, शहर भर में नाके और सघन तलाशी अभियान चलाया गया. मंगलवार सुबह तक 75 कैदियों को दोबारा पकड़ लिया गया था, जबकि करीब 140 अब भी फरार हैं.

जांच के आदेश

घटना के बाद सरकार की चौतरफा आलोचना हो रही है.मंत्री लांजर ने माना कि 'यह सिर्फ जेल ब्रेक नहीं, हमारी आपात व्यवस्था की विफलता है. मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं.जेल विभाग के शीर्ष अधिकारी, जिनमें प्रिज़न्स मिनिस्टर और आईजी जेल भी शामिल हैं, घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं और स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं.प्रशासन का दावा है कि सभी फरार कैदियों की पहचान और रिकॉर्ड मौजूद है और जल्द ही सभी को दोबारा पकड़ लिया जाएगा. लेकिन यह घटना पाकिस्तान की जेल प्रणाली और आपदा प्रबंधन पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है.