Pakistan Bus Blast Video: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बड़ा बम धमाका, खुज़दार बस विस्फोट में 4 बच्चों की मौत, 38 घायल

Khuzdar School Bus Blast: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत से बम धमाके की खबर सामने आ रही है. खुज़दार जिले में बुधवार सुबह एक स्कूल बस में बम धमाका हुआ, जिसमें 4 बच्चों की जान चली गई और 38 लोग घायल हो गए. घटना उस समय हुई जब बस ज़ीरो पॉइंट के पास से गुजर रही थी.

खुज़दार के डिप्टी कमिश्नर यासिर इक़बाल दश्ती ने धमाके की पुष्टि करते हुए बताया कि बस में सवार बच्चे स्कूल जा रहे थे. धमाका इतना ज़ोरदार था कि बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. घायल बच्चों और अन्य लोगों को तुरंत पास के अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया.

अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि धमाके के पीछे कौन लोग हैं, लेकिन अधिकारियों का मानना है कि यह एक सुनियोजित हमला हो सकता है. स्थानीय पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी हैं. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और लोगों में गुस्सा है कि आखिर मासूम बच्चों को निशाना क्यों बनाया गया. स्कूल प्रशासन और परिजन इस दर्दनाक हादसे से गहरे सदमे में हैं. सरकार और सुरक्षा बलों से मांग की जा रही है कि इस घटना के पीछे जो भी लोग हैं, उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और कड़ी सज़ा दी जाए.

आतंकियों को पनाह देना खुद पाकिस्तान को पड़ रहा भारी

पाकिस्तान ने वर्षों से जिन आतंकी संगठनों को अपनी जमीन पर पनाह दी, अब वही उसके लिए सिरदर्द बनते जा रहे हैं. इन संगठनों को पहले भारत और अफगानिस्तान में दहशत फैलाने के लिए इस्तेमाल किया गया, लेकिन अब उन्होंने खुद पाकिस्तान के अंदर तबाही मचानी शुरू कर दी है. स्कूल, मस्जिद, बाजार और आम नागरिक अब उनके निशाने पर हैं, जिससे देश की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है.

खुज़दार की ताज़ा घटना इस बात का सबूत है कि पाकिस्तान में आतंकी अब मासूम बच्चों तक को नहीं बख्श रहे. सरकार और सेना भले ही इन पर कार्रवाई का दावा करें, लेकिन असलियत यह है कि आतंकवाद की जड़ें अब इतनी गहरी हो चुकी हैं कि उन्हें मिटाना आसान नहीं रह गया. जब तक पाकिस्तान अपनी नीति में बदलाव नहीं लाता और आतंक के खिलाफ सख्त कदम नहीं उठाता, तब तक उसे ऐसे ही दर्दनाक हादसों का सामना करना पड़ेगा.