इजरायल ने ईरान की राजधानी तेहरान में हमास चीफ इस्माइल हानिया को मार गिराया गया. इजरायल उसके घर पर घातक एयरस्ट्राइक किया. हमास चीफ की मौत के बाद इजरायल और ईरान के बीच तनाव चरम पर है. हमास चीफ हानिया ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल लेने पहुंचा था. ईरानी राष्ट्रपति के शपथ के अगले दिन ही तेहरान में एक हमले में उसकी मौत हुई है. ईरान में नए राष्ट्रपति के शपथग्रहण के साथ ही उसकी जमीन पर एक विदेशी मेहमान की हत्या ने पश्चिम एशिया की राजनीति और कूटनीति में उथल-पुथल मचा दिया है.
ईरान में उसके सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई के घर में नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल की बड़ी बैठक हो रही है. बताया जा रहा है कि ईरान इजरायल के खिलाफ जंग का ऐलान कर सकती है. ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेझेश्कियन ने अपने देश की रक्षा करने का संकल्प लेते हुए कहा कि इजरायल को इस कायराना हरकत पर पछताना पड़ेगा.
हमास की सशस्त्र शाखा का कहना है कि हनीया की हत्या के ‘बहुत बड़े परिणाम’ होंगे-
BREAKING: Hamas armed wing says Haniyeh killing will have ‘enormous consquences’ https://t.co/t8ZtRZqsOC pic.twitter.com/JnsYUd7aia
— Insider Paper (@TheInsiderPaper) July 31, 2024
दोनों देश लंबे समय से शैडो वार लड़ रहे हैं. वे एक-दूसरे पर हमला करते हैं, लेकिन इसे स्वीकार नहीं करते. फिर दूसरा पक्ष पलटवार करता है. ये हमले छोटे, घातक या कभी-कभी अधिक डरावने होते हैं. अप्रैल से चल रहे इस युद्ध में एक बात सामान्य है. यह लड़ाई केवल इस बात पर आधारित थी कि अगर तुम मारोगे, तो मैं भी मारूंगा. तुमने अपनी ताकत दिखाई, तो मैं भी अपनी ताकत दिखाऊंगा.
JUST IN: Iran's President says Israel will 'regret' assassination of Ismail Haniyeh
— The Spectator Index (@spectatorindex) July 31, 2024
इस मौजूदा तनावपूर्ण माहौल में, यह देखना महत्वपूर्ण है कि आने वाले दिनों में क्या होता है और क्या दोनों देशों के बीच वास्तविक युद्ध छिड़ता है. 7 अक्टूबर 2023 को हमास ने इजरायल पर हमला किया, जिसमें न सिर्फ सैकड़ों इजरायली मारे गये बल्कि हमास ने लगभग 200 इजरायलियों को किडनैप भी कर लिया और उसे अपने ठिकाने पर ले गया. इजरायल ने हमास से बदला लेने की कसम खाई. इजराइल पूरे हमास नेतृत्व को आतंकवादी मानता है, और उसने हानिया और अन्य हमास नेताओं पर आतंकवादी गतिविधियों में शामिल रहने का आरोप लगाया है. इजरायल का साफ मानना है कि हानिया और हमास के मिलिट्री चीफ याहिया सिनवार समेत दूसरे मिलिट्री कमांडरों ने मिलकर 7 अक्टूबर को इजरायल के खिलाफ हमले की साजिश रची थी.