
नई दिल्ली: भारत ने गाजा में जारी संकट पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए सभी बंधकों की जल्द रिहाई और वहां के लोगों के लिए निरंतर मानवीय सहायता की मांग की है. विदेश मंत्रालय (MEA) ने बुधवार को एक आधिकारिक बयान जारी कर यह अपील की. मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जैसवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर इस संबंध में भारत का रुख स्पष्ट किया.
गाजा में जारी हिंसा और अस्थिरता को लेकर भारत ने कहा कि सभी बंधकों की जल्द से जल्द रिहाई होनी चाहिए. भारत का यह बयान ऐसे समय आया है जब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी गाजा संकट को लेकर चिंता बढ़ रही है.
रंधीर जैसवाल ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा, "हम गाजा की स्थिति को लेकर चिंतित हैं. यह आवश्यक है कि सभी बंधकों को जल्द से जल्द रिहा किया जाए. हम यह भी अपील करते हैं कि गाजा के लोगों के लिए मानवीय सहायता की आपूर्ति जारी रहनी चाहिए."
भारत की अपील – सभी बंधकों की रिहाई जरूरी
Our statement on the situation in Gaza⬇️
🔗 https://t.co/shdlmZDEeI pic.twitter.com/cBeQ2w464Z
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) March 19, 2025
गाजा में मानवीय सहायता पहुंचाने पर जोर
भारत ने केवल बंधकों की रिहाई की मांग ही नहीं की, बल्कि यह भी कहा कि गाजा के नागरिकों को आवश्यक मानवीय सहायता मिलती रहनी चाहिए. गाजा में जारी संघर्ष के कारण लाखों लोगों को खाद्य सामग्री, चिकित्सा आपूर्ति और अन्य आवश्यक चीजों की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है.