Japan Will Disappear: जल्द ही दुनिया के नक्शे से गायब हो जाएगा जापान! एलन मस्क के इस दावें से मची खलबली

जापान की जनसंख्या में हो रही लगातार गिरावट को लेकर चिंता जताई गई है. टेस्ला और स्पेसX के प्रमुख एलन मस्क ने कहा है कि अगर जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं ढूंढा गया, तो जापान का अस्तित्व खतरे में पड़ सकता है. एलन मस्क ने X पर कहा 'अगर जल्द ही कुछ नहीं किया तो जापान गायब हो जाएगा'.

पिछले कुछ सालों में जापान की आबादी तेजी से घट रही है. 2016 में जापान की आबादी 12.7 करोड़ थी, जो 2023 में घटकर 12.39 करोड़ रह गई है. इसका मतलब है कि सिर्फ 7 सालों में ही जापान की आबादी लगभग 31 लाख कम हो गई है!

जापान में जन्म दर लगातार रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच रही है. हाल ही में जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, 2023 में पूरे देश में सिर्फ 758,631 बच्चे पैदा हुए, जिसमें विदेशों में रहने वाले जापानी और जापान में रहने वाले विदेशी भी शामिल हैं. वहीं, इसी अवधि में मृत्यु दर 1,574,865 रही.

यह आंकड़े बताते हैं कि 2023 में जापान में हर दो मौतों के पीछे सिर्फ एक जन्म हुआ. लगातार घटती जन्म दर और बढ़ती मृत्यु दर के चलते जापान की जनसंख्या तेजी से कम हो रही है, जिससे देश के सामाजिक और आर्थिक भविष्य को लेकर चिंताएं बढ़ रही हैं.

एलोन मस्क ने ट्विटर पर इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि "जापान में जन्म दर मृत्यु दर से कम होने के कारण, अगर कुछ नहीं बदला गया, तो यह देश अंततः अस्तित्व में नहीं रहेगा. यह दुनिया के लिए एक बड़ी क्षति होगी."

जापान की सरकार इस समस्या से निपटने के लिए कई प्रयास कर रही है, जिसमें युवाओं को शादी करने और बच्चे पैदा करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए वित्तीय मदद और अन्य योजनाएं शामिल हैं. हालांकि, अभी तक इन प्रयासों का खास असर देखने को नहीं मिला है. यह देखना बाकी है कि क्या जापान अपनी घटती जनसंख्या की समस्या का समाधान ढूंढ पाता है, या फिर एलन मस्क की भविष्यवाणी सच साबित हो जाती है.