VIDEO: शर्मनाक हरकत! 3 महीने के मासूम बच्चे को कार के विंडो से बर्फ हटाने के लिए किया वाइपर जैसे इस्तेमाल, अमेरिका के टेक्सास की घटना, वीडियो देखकर फूटा नेटीजेंस का गुस्सा
Credit-(X,@EndWokeness)

टेक्सास, अमेरिका: भारत में रील बनाने के लिए लोग किसी भी हद से गुजर रहे है, लेकिन रील और वीडियो बनाने को लेकर विदेशियों में भी पागलपन देखा जा रहा है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसको देखने के बाद आप भी हैरत में पड़ जाएंगे. वीडियो में दिख रहे इस शख्स ने अपने 3 साल के बच्चे का इस्तेमाल कार में लगे वाइपर जैसे किया. इसने कार के सामने के विंडो से बर्फ हटाने के लिए बच्चे का इस्तेमाल किया और इसने बच्चे को जमकर बर्फ पर रगडा.

ये वीडियो अमेरिका के टेक्सास का बताया जा रहा है. जानकारी में सामने आया है कि इस शख्स ने टिकटॉक वीडियो बनाने के लिए शर्मनाक हरकत की है. वीडियो में देख सकते है की बच्चा पूरी तरह से स्वेटर और कपड़ो से ढका हुआ है. इस वीडियो को सोशल मीडिया 'एक्स ' पर @EndWokeness नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Shocking: गर्दन को चटकाना बना जानलेवा, Chiropractic थेरेपी के बाद 29 वर्षीय महिला की मौत

3 महीने के बच्चे के साथ अमानवीय हरकत 

वीडियो देखकर फूटा नेटिजन्स का गुस्सा

इस वीडियो को देखने के बाद नेटिजन्स का गुस्सा फुट पड़ा है. लोगों ने जमकर इसको लताड़ लगाई है और इस शख्स पर कार्रवाई की मांग की है. एक ने लिखा है ,' मुझे लगता है ये एक डॉल है, दुसरे ने लिखा,'  ये बच्चा है बर्फ हटाने का फावड़ा नहीं. तीसरे ने लिखा,इसे 365 साल की सजा होनी चाहिए.

पुलिस ने शख्स से की पूछताछ

इस वीडियो के  वायरल होने के बाद पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लिया और इस शख्स को पूछताछ के लिए बुलाया था. ये भी जानकारी सामने आई है कि इस शख्स पर पुलिस ने किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की है और उसपर किसी भी तरह का कोई आरोप नहीं लगाया गया है.