
Shehnaaz Gill Faces Backlash: बिग बॉस फेम शहनाज गिल इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में छुट्टियां मना रही हैं. वह लगातार अपनी स्टाइलिश तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं. हाल ही में उन्होंने ब्लैक मोनोकिनी और अनबटन डेनिम शॉर्ट्स में कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसमें वह बॉन्डी बीच पर एंजॉय करती नजर आईं. शहनाज ने तस्वीरों के साथ कैप्शन लिखा, "Ocean air, sun-kissed hair, and Bondi flair!" हालांकि, जहां एक तरफ उनके लुक को फैंस ने पसंद किया, वहीं दूसरी तरफ कुछ लोगों ने उनकी ड्रेस को लेकर उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. कुछ यूजर्स ने कमेंट करते हुए उनके आउटफिट को "अनैतिक" और "भारतीय संस्कृति के खिलाफ" बताया.
इंस्टाग्राम पर हो रही ट्रोलिंग
शहनाज गिल का यह बोल्ड लुक सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. हालांकि, कई फैंस ने उनका समर्थन करते हुए लिखा कि "फैशन का कोई दायरा नहीं होता" और उन्होंने शहनाज की स्टाइलिश चॉइसेज की सराहना की.
शहनाज गिल की मोनोकिनी और अनज़िप्ड शॉर्ट्स में तस्वीरें
View this post on Instagram
नेटिज़ेंस ने शहनाज गिल को अनज़िप्ड शॉर्ट्स पहनने के लिए किया ट्रोल
शहनाज गिल के फॉलोअर ने उन्हें 'असंस्कृति' कहा
वर्कफ्रंट पर शहनाज गिल
वर्कफ्रंट की बात करें तो शेहनाज गिल जल्द ही अपनी पहली प्रोडक्शन फिल्म 'इक कुड़ी' में नजर आएंगी. यह पंजाबी फिल्म राया पिक्चर्स, शेहनाज गिल प्रोडक्शन और अमोर फिल्म के बैनर तले बन रही है और 13 जून 2025 को रिलीज होगी.