इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सऐप (Whatsapp) ने तेलुगू देशम पार्टी (TDP) के राज्यसभा सांसद सी. एम. रमेश (C.M. Ramesh) का अकाउंट अपने प्लेटफॉर्म से हमेशा के लिए डिलीट कर दिया है. टीडीपी सांसद सी. एम. रमेश का दावा है कि उन्होंने व्हाट्सऐप की किसी भी गाइडलाइंस का उल्लंघन नहीं किया है, जिसके लिए उन्हें बैन किया जाए. हालांकि व्हाट्सऐप ने अकाउंट बैन किए जाने का न ही कोई कारण बताया है और न ही कोई सफाई दी है. रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सऐप ने श्रीनिवास रेड्डी (Srinivasa Reddy) नाम के एक और टीडीपी नेता का अकाउंट बैन कर दिया है.
दरअसल, व्हाट्सऐप फेक न्यूज और गलत कंटेंट शेयर करने वाले अकाउंट को अपने प्लेटफॉर्म से हटा रही है. व्हाट्सऐप की तरफ से ये बड़ा कदम अफवाह और घृणा वाले मैसेज तेजी से फॉरवर्ड किए जाने के बाद उठाया है. अब ऐसे में व्हाट्सऐप जब किसी राज्यसभा सदस्य को बैन कर सकता है, तो वह किसी आम यूजर को भी बैन कर सकता है. तो आइए जानते हैं व्हाट्सऐप किन कारणों से आपको बैन कर सकता है. यह भी पढ़ें- WhatsApp के इस बेहतरीन फीचर से आप हो जाएंगे टेंशन फ्री, फटाफट ऐसे करें एक्टिवेट
इन वजहों से बैन हो सकता है किसी भी यूजर का व्हाट्सऐप अकाउंट-
1. व्हाट्सऐप पर किसी को आपत्तिजनक, अश्लील या भड़काऊ मैसेज भेजने पर अकाउंट को ब्लॉक किया जा सकता है.
2. व्हाट्सऐप पर किसी ऐसे शख्स को बार-बार मैसेज भेजना, जो आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में नहीं है.
3. व्हाट्सऐप पर क्राइम को बढ़ावा देने वाले मैसेज भेजने पर भी अकाउंट ब्लॉक हो सकता है.
4. व्हाट्सऐप पर ऐसी लिंक भेजना जिसके जरिए यूजर के फोन में वायरस आने की संभावना हो.
5. अगर कई सारे यूजर्स ने आपको रिपोर्ट किया है, तो व्हाट्सऐप आपका अकाउंट ब्लॉक कर सकता है.
6. किसी और व्यक्ति के नाम पर अकाउंट बनाने और उसे चलाने पर भी व्हाट्सऐप आपका अकाउंट बैन कर सकता है.
7. किसी धर्म या धार्मिक स्थल के खिलाफ नफरत फैलाने वाले मैसेज करने पर भी अकाउंट बैन हो सकता है.
8. व्हाट्सऐप पर अगर आपको कई सारे यूजर्स ने ब्लॉक कर रखा है, तो भी आपका अकाउंट बैन हो सकता है.
9. व्हाट्सऐप जैसी थर्ड पार्टी ऐप्स का इस्तेमाल करने पर भी अकाउंट बैन हो सकता है. इसके अलावा ऑनलाइन सेक्स को बढ़ावा देने पर भी अकाउंट बैन किया जा सकता है.
10. व्हाट्सऐप के सर्वर को हैक करने की कोशिश करना या किसी दूसरे यूजर पर नजर रखना. इसके अलावा व्हाट्सऐप की कोडिंग में बदलाव या छेड़छाड़ करने पर भी बैन किया जा सकता है.
अगर आप भी व्हाट्सऐप पर हमेशा के लिए ब्लॉक नहीं होना चाहते हैं तो इन सभी गाइडलाइन्स और नियमों का पालन करें.