
Government Services On Whatsapp: राज्य सरकार की 500 से अधिक सेवाएं अब नागरिकों को उनके मोबाइल व्हाट्सएप पर उपलब्ध होंगी. अब सरकारी सेवाओं के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी.'आपले सरकार ' वेबसाइट की 500 सेवाएं व्हाट्सएप के जरिए मिलेंगी. मुख्यमंत्री फड़नवीस ने दावा किया है कि इस नई सुविधा के कारण महाराष्ट्र में व्हाट्सएप गवर्नेंस का एक नया अध्याय शुरू होगा.
मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने एशिया के सबसे बड़े एआई कार्यक्रम मुंबई टेक वीक 2025 में भाग लिया. उस वक्त उन्होंने इस बात की जानकारी दी.कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद फड़णवीस ने महत्वपूर्ण घटनाओं की जानकारी दी. राज्य सरकार द्वारा लोगों के लिए नियमित महत्व की 500 सेवाएं आपले सरकार की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन उपलब्ध कराई गई है. ये रिपोर्ट saamtv ने दी है.ये भी पढ़े:Maharashtra RTE Admission 2025-26: महाराष्ट्र के स्कूलों में आरटीई एडमिशन के लिए अब 2 फरवरी तक कर सकेंगे आवेदन, एप्लीकेशन की तारीख बढ़ी
आपले सरकार की सेवाएं व्हाट्सएप पर
सीएम ने बताया कि राज्य सरकार ने इन सेवाओं को व्हाट्सएप पर चैटबॉट के माध्यम से उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है.चैटबॉट मराठी, हिंदी और अंग्रेजी तीनों भाषाओं में सेवाएं प्रदान करेगा.नागरिक लिखित संदेशों या रिकॉर्ड किए गए संदेशों के माध्यम से अपने सरकारी चैटबॉट्स के साथ संवाद करने में भी सक्षम होंगे. राज्य सरकार की 500 सेवाएं अब व्हाट्सएप के जरिए मिलेंगी.
कौन कौन सी सेवाएं दी जाएगी
आयु, राष्ट्रीयता और अधिवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, अस्थायी निवास प्रमाण पत्र, वरिष्ठ नागरिक प्रमाण पत्र, सांस्कृतिक कार्यक्रम परमिट, किसान प्रमाण पत्र, नॉन-क्रीमिलेअर प्रमाण पत्र,जाति प्रमाण पत्र, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र, गरीबी रेखा से नीचे का प्रमाण पत्र, दुकान-प्रतिष्ठान पंजीकरण, फैक्ट्री पंजीकरण, मोटर पंजीकरण, डीड पंजीकरण, सहकारी समिति पंजीकरण, साउंड रिकॉर्डर लाइसेंस, सभा-बैठक जुलूस लाइसेंस व्हाट्सएप के माध्यम से उपलब्ध होंगे.राज्य सरकार, महानगर पालिका या ग्राम पंचायत से दस्तावेज़ प्राप्त करना चाहते हैं, शिकायत दर्ज करना चाहते हैं, बस टिकट बुक करना चाहते हैं या किसी काम का फॉलो अप लेना चाहते है. तो ऑफिस के चक्कर लगाने की जरुरत नहीं, बस एक स्पेशल मोबाइल पर मैसेज करने से आपका काम पूरा हो जाएगा.