
आगरा: टीसीएस कंपनी के मैनेजर मानव शर्मा की आत्महत्या ने उनके परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है. उनके माता-पिता और बहन आरोपी पत्नी निकिता शर्मा और ससुराल वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. पुलिस में केस दर्ज होने के बाद निकेता अपने परिवार सहित गायब है. हालांकि, उसने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बताया है.
बहन आकांक्षा का बयान
मृतक की बहन आकांक्षा ने निकेता के दावों का खंडन किया है. उनका कहना है कि मानव पुलिस कार्रवाई की धमकी से तनाव में आ गए थे. आकांक्षा ने बताया कि घटना वाले दिन निकिता की ढाई बजे कॉल आई थी. इससे पहले 12:40 बजे तक मानव से उनकी बातचीत हुई थी. उन्होंने बताया कि मानव को कुछ दस्तावेज पीपीटी बनाने के लिए भेजे गए थे और निकेता उनसे बात करने के लिए कह रही थी.
आकांक्षा के अनुसार, जब निकिता ने कहा कि वह कुछ करने वाले हैं, तो उन्होंने तुरंत भाई को कॉल किया, लेकिन मानव ने कॉल नहीं उठाया. फिर उन्होंने मैसेज भेजा, जिसमें लिखा कि वह वीडियो देख रहा है, और पूछा कि सब ठीक तो है. इस पर मानव ने जवाब दिया कि वह ठीक हैं और सोने जा रहे हैं. इसके बाद आकांक्षा ने निकेता को सूचित कर दिया कि सब ठीक है, ताकि पति-पत्नी के बीच झगड़ा न हो. उन्हें अंदाजा नहीं था कि मानव इतना बड़ा कदम उठा लेंगे.
इंस्टाग्राम मैसेज से बढ़ा तनाव
मानव को इंस्टाग्राम पर एक आईडी से निकिता की पुरानी जिंदगी के बारे में जानकारी दी गई थी, जिसके बाद वह तनाव में आ गए थे. उन्होंने हाथ की नस काटने की भी कोशिश की थी. माता-पिता ने मुंबई जाकर उन्हें समझाया था. वे तलाक लेने के लिए आगरा आए थे, लेकिन निकिता और उनके परिवार ने उन्हें धमकाया, जिससे उनका तनाव और बढ़ गया और उन्होंने आत्महत्या कर ली.
निकिता का पक्ष
निकिता ने अपने बचाव में एक वीडियो जारी कर कहा कि मानव पहले भी दो बार आत्महत्या की कोशिश कर चुके थे और उन्होंने ही उन्हें बचाया था. सुसाइड से कुछ समय पहले ही उन्होंने मानव के पिता और बहन को इसकी जानकारी दी थी. निकेता ने व्हाट्सएप चैट के सबूत भी साझा किए, जिनमें उन्होंने कहा कि मानव जिन बातों से परेशान थे, वे उनके अतीत से जुड़ी थीं.
निकिता के अनुसार, सुसाइड वाले दिन वह मानव के साथ हंसी-खुशी मायके गई थीं. उन्होंने बताया कि मानव लंबे समय से तनाव में थे और पहले भी आत्महत्या की कोशिश कर चुके थे. उन्होंने यह भी दावा किया कि वह ही मानव को मुंबई से आगरा लेकर आई थीं ताकि उनका तनाव कम हो सके.
परिवार की मांग - हो कार्रवाई
मृतक के माता-पिता अभी भी सदमे में हैं और लगातार कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. वे चाहते हैं कि दोषियों को सजा मिले और उनके बेटे को न्याय मिले. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और निकेता व उनके परिवार की तलाश जारी है.