
मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कार्यालय को एक पाकिस्तानी नंबर से व्हाट्सएप पर हमले की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. यह धमकी भरा संदेश मुंबई ट्रैफिक पुलिस को मिला, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच शुरू कर दी है.
धमकी भरा संदेश और पुलिस की कार्रवाई
बुधवार दोपहर को मुंबई ट्रैफिक पुलिस को एक अनजान नंबर से व्हाट्सएप पर संदेश मिला, जिसमें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के कार्यालय पर हमले की धमकी दी गई थी. यह संदेश पाकिस्तान के एक नंबर से भेजा गया था, जिससे सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया.
पुलिस के अनुसार, संदेश भेजने वाले व्यक्ति ने अपना नाम मलिक शाहबाज हुमायूं राजा देव बताया है. मुंबई पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां इस बात की जांच कर रही हैं कि संदेश भेजने वाला वास्तव में भारत में मौजूद है या किसी अन्य देश से यह धमकी भेजी गई है.
जांच में जुटी सुरक्षा एजेंसियां
मामले की गंभीरता को देखते हुए मुंबई की वर्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस इस नंबर की लोकेशन ट्रेस करने में जुटी है और साइबर सेल की मदद से पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यह संदेश कहां से भेजा गया.
इसके अलावा, केंद्रीय खुफिया एजेंसियों को भी इस धमकी की जानकारी दे दी गई है. महाराष्ट्र पुलिस राज्य के अन्य प्रमुख सरकारी कार्यालयों की सुरक्षा बढ़ाने पर भी विचार कर रही है.
मुंबई में हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी
इस धमकी के मद्देनजर मुंबई में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और विशेष रूप से मुख्यमंत्री कार्यालय और अन्य महत्वपूर्ण सरकारी प्रतिष्ठानों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. पुलिस लगातार इस मामले की निगरानी कर रही है और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख रही है.
पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां
गौरतलब है कि इससे पहले भी महाराष्ट्र सरकार और मुख्यमंत्री को कई बार धमकियां मिल चुकी हैं, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों ने हर बार सतर्कता दिखाते हुए किसी भी अप्रिय घटना को होने से रोका है.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कार्यालय को मिली इस धमकी ने एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. हालांकि, पुलिस और खुफिया एजेंसियां इस मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही हैं और जल्द ही सच्चाई सामने आने की उम्मीद है.