TikTok की कंपनी ByteDance ने लॉन्च किया 4 रियर कैमरे वाला पहला स्मार्टफोन, जानिए कीमत और खास फीचर्स
जिआंगुओ प्रो 3 (Photo Credits-Utsav Techie)

टिक-टॉक (TikTok( की मुख्य कंपनी बाइटडांस (Bytedance) ने शनिवार को अपना पहला स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च कर दिया है. चीन की कंपनी के इस स्मार्टफोन का नाम है स्मार्टिसन जिआंगुओ प्रो 3 (Jianguo Pro 3). बताना चाहते है कि यह अपेक्षित ब्रांडेड टिक-टॉक फोन नहीं है, लेकिन यह टिक-टॉक के खास फीचर्स के साथ प्री-लोडेड है. जियांगुओ प्रो 3 स्मार्टफोन मौजूदा समय में सिर्फ चीन में ही उपलब्ध है. बाइटडांस (Bytedance) के इस फोन में 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दिया गया है. इस स्मार्टफोन की शुरूआती कीमत 2,899 युआन (29,200 रुपये) है.

वही जिआंगुओ प्रो 3 (Jianguo Pro 3) स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 3,199 युआन (करीब 32,000 रुपये) कंपनी ने रखी है. इसके साथ ही इस स्मार्टफोन का एक वेरियंट 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ भी ग्राहकों को मिल रहा है. जिसकी कीमत 3,599 युआन (करीब 36,000 रुपये) है. भारत में यह फोन कब लॉन्च होगा इसे लेकर कोई खबर सामने नहीं आयी है. यह भी पढ़े-सुरक्षा के मुद्दे पर सरकार ने टिक-टॉक से मांगा जवाब

Abacus की एक रिपोर्ट के अनुसार,बाइटडांस का यह स्मार्टफोन यूजर्स को डॉयिन लॉन्च करने की अनुमति देगा, जो लॉक स्क्रीन पर सीधे टिक-टॉक का चीनी संस्करण है. यूजर्स को फोन पर Tik Tok लॉन्च करने के लिए सिर्फ लॉक स्क्रीन को स्वाइप करना पड़ेगा.

अगर इस फोन के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने 1080x2340 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.39 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दिया हुआ है. इस फोन में स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर सहित 12जीबी तक  रैम और 256जीबी तक का स्टोरेज ग्राहकों को मिल रहा है. इसके साथ ही यह फोन स्मार्टिसन ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। लेकिन यह फोन एंड्राइड के कौन से वर्जन को सपोर्ट करेगा इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आयी है. हालांकि फोन का 256जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट फास्ट डेटा ट्रांसफर के लिए UFS 3.0 के सपोर्ट के साथ ग्राहकों को मिल रहा है.

फोटोग्राफी को ध्यान में रखकर कंपनी ने इस फोन में चार रियर कैमरे दिए हुए हैं. इसमें पहला कैमरा 48MP, दूसरा 13MP, तीसरा 8MP और चौथा कैमरा 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है. सेल्फी के लिए 20MP का कैमरा फोन में मौजूद है. फोन में 4000 एमएएच की बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. इसके साथ ही टाइप-सी चार्जिंग मौजूद है.