Lightning Facts and Risks: यहां पढ़ें क्यों गिरती है बिजली? कैसे करें इससे बचाव
आकाशीय बिजली (Photo Credits: Pixabay)

नई दिल्ली, 12 जुलाई: देश में अक्सर मानसून (Monsoon) के आगमन के साथ ही आकाशीय बिजली (Lightning) के गिरने से लोगों की मौत की खबर सामने आती है. हाल ही में देश के कई राज्यों में बिजली के गिरने से कई लोगों की मौत हो गई, वहीं कई लोग बुरी तरह से घायल हो गए. क्या आपको पता है आसमान (Sky) में बिजली क्यों कड़कती है? अगर आपको नहीं पता है तो हम आपके इसी सवाल का जवाब लेकर आए हैं.

बता दें कि आसमान में अपोजिट एनर्जी के बादल हवा से उमड़ते-घुमड़ते रहते हैं. ये विपरीत दिशा में जाते हुए टकराते हैं. इससे होने वाले घर्षण से बिजली पैदा होती है जो धरती पर गिरती है. आसमान में किसी तरह का कंडक्टर न होने की वजह से बिजली पृथ्वी पर कंडक्टर की तलाश में पहुंचती है, जिससे लोगों को काफी नुकसान पहुंचता है.

यह भी पढ़ें- Rajasthan Lightning Accident: राजस्थान में आकाशीय बिजली गिरने से 9 बच्चों सहित 22 की मौत, पीएम नरेंद्र मोदी ने किया मुआवजे का ऐलान

आकाशीय बिजली जब पृथ्वी की तरफ बढ़ती है तो उसे कंडक्टर की जरूरत पड़ती है. ऐसे में जब वह किसी लोहे के खंबे या अन्य धातु के पास से गुजरती है तो वह कंडक्टर का काम करता है. उस दौरान वहां उपस्थित मनुष्य या जानवर जो भी उसके चपेट में आता है उसे बुरी तरह से हानि पहुंचता है.

यहां पढ़ें कैसे बचें आकाशीय बिजली से:

- आकाशीय बिजली से बचने के लिए लोगों को अपने घरों में तड़ित आघात (यह एक प्रकार का एंटीना होता है, जो बिजली के दौरान अर्रि्थग का काम करता है) लगवाना चाहिए.

- मौसम के खराब होते ही सुरक्षा की दृष्टि से अपने घरों के टीवी, रेडियो, कंप्यूटर जैसे डिवाइस के पॉवर प्लग निकाल दें.

- खराब मौसम के दौरान मोबाइल फोन के इस्तमाल से बचें.

- नगें पैर फर्श या जमीन पर न चलें.

- बिजली पैदा करने वाली चीजों से दूरी बनाकर रखें जैसे रेडिएटर, फोन, धातु के पाइप, स्टोव इत्यादि

- खराब मौसम के दौरा वृक्षों के निचे जानें से बचें. इसके अलावा खुले मैदान से भी परहेज करें.

इस तरह आप बिजली के खतरे को महसूस कर सकते हैं:

आकाशीय बिजली आपके उपर असर करने वाला है इसका अंदेशा पहले ही लग जाता है. अगर आप खराब मौसम में घर से बाहर हैं और आपके सिर के बाल खड़े हो रहे हैं या आपके त्वचा में झुनझुनी हो रही है तो समझ जाईए कि आपके उपर बिजली के गिरने की प्रबल संभावना है. ऐसे में तुरंत व्यक्ति को सेफ जगह पर जाना चाहिए और झुककर अपने हाथों से अपने कानों को बंद लेना चाहिए.

यह भी पढ़ें- देश की खबरें | उत्तर प्रदेश में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 12 लोगों की मौत

30-30 का फॉर्मूला अपनाएं:

अमेरिकी स्वास्थ्य संस्था सीडीसी के अनुसार ऐसे मौसम में लोगों को 30-30 का फॉर्मूला अपनाना चाहिए. जैसे ही बिजली कड़के या दिखने की आवाज आए तुरंत 30 तक की गिनती गिनते हुए किसी छोटी इमारत के अंदर छिप जाएं. इस दौरान अपने सारे कार्यों को 30 मिनट के लिए रोक दें और इस दौरान 30 मिनट तक के लिए किसी भी गैजेट या इलेक्ट्रॉनिक वस्तु का इस्तेमाल न करें.