Mumbai Local Train Update: मुंबई में लगातार हो रही बारिश का असर ट्रेनों पर हुआ, मुंबई की लोकल की रफ़्तार हुई धीमी, देरी के चलते यात्री परेशान
मुंबई लोकल ट्रेन (Photo Credits File Image)

मुंबई, महाराष्ट्र: मुंबई और आसपास के इलाकों में बुधवार सुबह से बारिश हो रही है. कई जगहों पर तेज बारिश के कारण अब इसका असर मुंबई की लोकल ट्रेनों पर भी हुआ है. सेंट्रल और हार्बर लाइन पर ट्रेन 15 से 20 मिनट की देरी से चल रही है. जिसके कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दो दिन के बाद फिर से मुंबई में बारिश होने लगी है.हालांकि इस बारिश ने लोगों को गर्मी और उमस से तो राहत दिलाई है. लेकिन इसका असर ट्रेनों पर हुआ है.

अगर बारिश के समय कोई भी यात्री लोकल ट्रेन से सफर करना चाहता है तो वह लोकल ट्रेनों का टाईमटेबल देखकर ही जाएं. ये भी पढ़े:Mumbai Local Train Updates: इस वीकेंड मुंबई की 300 से अधिक लोकल ट्रेनें होंगी रद्द, यात्रा से पहले जरूर देखें ये शेड्यूल

बारिश के कारण ट्रेनें लेट

अंधेरी, कुर्ला, दादर, घाटकोपर और बीकेसी जैसे इलाकों में जोरदार बारिश हुई, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हुआ है. बारिश का असर सबसे ज्यादा लोकल ट्रेन सेवाओं पर पड़ा है. सेंट्रल रेलवे और हार्बर लाइन पर लोकल ट्रेनें 15 से 20 मिनट की देरी से चल रही हैं.सीएसएमटी की ओर जा रही एक लोकल सुबह 6:55 के आसपास अचानक 5 से 10 मिनट तक रुकी रही, जिसकी वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है. बताया जा रहा है कि रातभर हुई बारिश के कारण तकनीकी कारणों से ट्रेनें देरी से चल रही हैं. इससे ऑफिस जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

बारिश के कारण किसानों के चेहरे खिले

पिछले पांच दिनों से राहत की सांस ले रहे सांगली जिले में बुधवार सुबह फिर से बारिश ने दस्तक दी. सुबह  से रिमझिम बारिश शुरू हो गई है.लगातार उमस भरी गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिली है. मौसम के अचानक बदले मिजाज से वातावरण में ठंडक आ गई है. इस बारिश से किसानों में भी खुशी की लहर दौड़ गई है.कई क्षेत्रों में खरीफ की बुआई चल रही है तो कुछ जगहों पर यह पूरी भी हो चुकी है, ऐसे में यह बारिश खेतों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है.