
Laura McClure AI Nude Image: न्यूजीलैंड की सांसद लॉरा मैक्ल्योर ने हाल ही में संसद में एक ऐसा कदम उठाया जिससे हर किसी को झटका लगा. उन्होंने संसद में खुद की एक एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) से बनाई गई न्यूड (नग्न) फोटो दिखाई, जो असली नहीं थी, लेकिन दिखने में बेहद असली लग रही थी.
उन्होंने यह फोटो दिखाकर लोगों को यह समझाने की कोशिश की कि डीपफेक तकनीक (Deepfake Technology) कितनी खतरनाक हो सकती है और इसका दुरुपयोग कितनी आसानी से किसी की इमेज को बर्बाद कर सकता है. लॉरा मैक्ल्योर ने संसद में कहा – "यह मेरी न्यूड फोटो है, लेकिन यह असली नहीं है."
उन्होंने बताया कि यह तस्वीर इंटरनेट पर किसी ने सिर्फ 5 मिनट में बना दी थी. उन्होंने खुद यह फोटो अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की और लिखा – "आज मैंने संसद में खुद की एआई से बनी न्यूड डीपफेक फोटो दिखाई, ताकि लोग समझ सकें कि यह कितना आसान और खतरनाक है. असली समस्या तकनीक नहीं, उसका गलत इस्तेमाल है."
सांसद का कहना है कि- “पीड़ितों के लिए यह अपमानजनक और तकलीफदेह होता है. मुझे खुद संसद में खड़ा होकर वह फोटो दिखाते वक्त घिन महसूस हुई, जबकि मुझे पता था कि वो असली नहीं है.”
उन्होंने एक इंटरव्यू में इसे "डरावना अनुभव" बताया और कहा कि “जरूरी था कि लोगों को यह दिखाया जाए, ताकि वे समझें कि यह कितना असली दिख सकता है और इसके ज़रिए किसी की इज़्ज़त कितनी आसानी से उछाली जा सकती है.”
View this post on Instagram
अब लॉरा मैक्ल्योर चाहती हैं कि न्यूजीलैंड के कानूनों में बदलाव किया जाए. अभी जो कानून किसी की असल न्यूड फोटो शेयर करने पर रोक लगाता है, उसमें अब डीपफेक जैसी फर्जी तस्वीरें भी शामिल की जाएं.
उनका कहना है – “डीपफेक असली फोटो से भी ज्यादा खतरनाक हो सकती है, क्योंकि इनमें किसी को भी किसी भी गंदे वीडियो में दिखाया जा सकता है, जो उसने कभी किया ही नहीं.” न्यूजीलैंड की सांसद लॉरा मैक्ल्योर ने संसद में खुद की एक नकली न्यूड फोटो दिखाकर डीपफेक तकनीक के खतरों की ओर ध्यान दिलाया. उन्होंने बताया कि यह फोटो मात्र 5 मिनट में ऑनलाइन बनाई जा सकती है. अब वो चाहती हैं कि कानूनों में बदलाव कर फेक फोटो शेयर करना भी अपराध माना जाए.