
South Africa National Cricket Team vs Australia National Cricket Team, WTC Final 2025: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 (World Test Championship 2025) का फाइनल मुकाबला दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 11 से 15 जून तक खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लंदन (London) के लॉर्ड्स (Lord's) में भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा. डब्लूटीसी के फाइनल मुकाबले के लिए दोनों टीमों ने अपनी टीम का एलान कर दिया हैं. फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की कमान पैट कमिंस (Pat Cummins) के हाथों में हैं. जबकि, दक्षिण अफ्रीका की अगुवाई टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) करते नजर आएंगे. दोनों टीमों में एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी मौजूद हैं. ऐसे में दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता हैं. यह भी पढ़ें: Scotland vs Netherlands, 76th Match Live Streaming In India: स्कॉटलैंड बनाम नीदरलैंड के बीच कल खेला जाएगा हाई वोल्टेज मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त
फिट हो चुके कैमरून ग्रीन वापसी के लिए तैयार हैं और तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को लॉर्ड्स में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में खेलने की मंजूरी दे दी गई है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने घोषणा की कि वही 15 सदस्यीय टीम डब्ल्यूटीसी फाइनल के बाद वेस्टइंडीज के तीन मैचों के टेस्ट दौरे में भी हिस्सा लेगी. दक्षिण अफ्रीका की टीम में तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी की भी वापसी हो रही है, जो चोट के कारण घरेलू समर में नहीं खेल पाए थे.
एनगिडी कैगिसो रबाडा, मार्को जानसन, डेन पैटर्सन और कॉर्बिन बॉश की तेज गेंदबाजी लाइनअप में शामिल हो गए हैं. केशव महाराज सेनुरान मुथुसामी के साथ स्पिन विभाग संभालेंगे. पहली बार फाइनल में पहुंची दक्षिण अफ्रीका इस बार खिताब जीतने की भरपूर कोशिश करेगी, वहीं ऑस्ट्रेलिया अपने खिताब के बचाव के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी. ऐसे में चलिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर एक नजर डालते हैं.
रिकी पोंटिग: इस लिस्ट में पहले पायदान पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और कप्तान रिकी पोंटिग हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रिकी पोंटिग ने पहला मुकाबला साल 1997 में खेला था. आखिरी बार रिकी पोंटिग साल 2012 में इस टीम के खिलाफ खेलते हुए नजर आए थे. रिकी पोंटिग ने 26 मुकाबलों की 48 पारियों में तीन बार नाबाद रहते हुए 2,132 रन बनाए थे. इस दौरान रिकी पोंटिग की औसत 47.37 की रही थी. रिकी पोंटिग ने आठ शतक और 11 अर्धशतक लगाए थे. रिकी पोंटिग का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 143 रन था.
नील हार्वी: इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज नील हार्वी हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नील हार्वी 1949 से 1958 तक टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए नजर आए थे. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नील हार्वी ने 14 मुकाबले खेले थे. इसकी 23 पारियों में 81.25 की उम्दा औसत के साथ 1,625 रन बनाने में सफल रहे थे. नील हार्वी के बल्ले से आठ शतक और पांच अर्धशतक निकले थे. नील हार्वी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 205 रन रहा था.
माइकल क्लार्क: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर पूर्व स्टार बल्लेबाज माइकल क्लार्क हैं. माइकल क्लार्क साल 2008 से 2014 तक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए नजर आए थे. माइकल क्लार्क ने 14 मुकाबले खेले थे. इसकी 27 पारियों में पांच बार नाबाद रहते हुए 1,487 रन बनाए थे. माइकल क्लार्क की औसत 67.59 की रही थी. माइकल क्लार्क के बल्ले से पांच शतक और तीन अर्धशतक निकले थे. माइकल क्लार्क का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 259 रन रहा था.
मैथ्यू हेडन: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन इस लिस्ट में चौथे पायदान पर हैं. माइकल क्लार्क ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट मैच साल 1994 में खेला था. आखिरी बार माइकल क्लार्क 2009 में खेलते हुए नजर आए थे. माइकल क्लार्क ने 19 टेस्ट की 36 पारियों में 43.70 की औसत से 1,486 रन बनाए थे. माइकल क्लार्क के बल्ले से छह शतक और पांच अर्धशतक निकले थे. माइकल क्लार्क का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 138 रन रहा था.
एक्टिव बल्लेबाजों में स्टीव स्मिथ के नाम है सबसे ज्यादा रन
बता दें कि एक्टिव बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा रन स्टीव स्मिथ के बल्ले से निकले हैं. स्टीव स्मिथ ने 12 मुकाबलों की 21 पारियों में 44.94 की औसत से 854 रन बनाए हैं. स्टीव स्मिथ के बल्ले से दो शतक और चार अर्धशतक निकले हैं. इस दौरान स्टीव स्मिथ का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 104 रन है.