Thane Water Cut Today: मुंबई से सटे ठाणे में आज बुधवार को 12 घंटे की पानी की कटौती की घोषणा की गई है. यह कटौती ठाणे महानगरपालिका (TMC) के टेमघर जलशुद्धिकरण केंद्र में जरूरी मरम्मत कार्यों के चलते की जा रही है.नगर निगम के अनुसार, इस दौरान उच्च दाब उपकेंद्र में कंट्रोल पैनल की मरम्मत, ट्रांसफॉर्मर ऑयल का फिल्ट्रेशन और अन्य तकनीकी कार्य किए जाएंगे.
सुबह 9 से रात 9 बजे तक नहीं आएगा पानी
ठाणे महानगरपालिका (TMC) की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, पानी की आपूर्ति सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक पूरी तरह बंद रहेगी. कुछ इलाकों में पानी का दबाव कम रहेगा या बीच-बीच में आपूर्ति रुक सकती है. यह भी पढ़े: Thane Water Cut: ठाणे में कई जगहों पर 4 जून को 12 घंटे तक रहेगा पानी बंद, टेमघर जल शुद्धिकरण केंद्र के कार्य के कारण महानगर पालिका ने लिया फैसला
इन इलाकों में रहेगा असर
घोड़बंदर रोड, वर्तक नगर, रितु पार्क, जेल क्षेत्र, गांधी नगर, रुस्तमजी, सिद्धांचल, समता नगर, सिद्धेश्वर, इटर्निटी, जॉनसन और कलवा के कुछ हिस्से. इन क्षेत्रों में या तो पानी पूरी तरह बंद रहेगा या दबाव बेहद कम होगा.
नगर निगम की अपील
ठाणे नगर निगम के अधिकारियों ने कहा कि यह काम मानसून से पहले जरूरी है, ताकि बारिश के दौरान पाइपलाइन में कोई समस्या न आए. नागरिकों से अपील की गई है कि वे पानी का इस्तेमाल सोच-समझकर करें. मरम्मत कार्य के बाद जब जल आपूर्ति फिर से शुरू होगी, तब पानी को उबालकर पीने की सलाह भी दी गई है.













QuickLY