England vs West Indies, 1st T20I Match Pitch Report: चेस्टर-ले-स्ट्रीट में इंग्लैंड के बल्लेबाज मचाएंगे या वेस्टइंडीज के गेंदबाज करेंगे पलटवार, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट
इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज (Photo Credit: X Formerly Twitter)

England National Cricket Team vs West Indies Cricket Team, 1st T20I Match Pitch Update: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) खेली गई. इस वनडे सीरीज में इंग्लैंड की टीम ने वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप कर दिया. अब दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20I Series) खेली जानी हैं. टी20 सीरीज का पहला मुकाबला कल यानी 06 जून को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेस्टर-ले-स्ट्रीट (Chester-le-Street) के रिवरसाइड ग्राउंड (Riverside Ground) में भारतीय समयानुसार रात 11:00 बजे से खेला जाएगा. तीसरे वनडे मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने वेस्टइंडीज को सात विकेट से हरा दिया था. इसके साथ ही इंग्लैंड की टीम ने सीरीज में 3-0 से अपना कब्जा जमा लिया हैं. चैंपियन ट्रॉफी के बाद इंग्लैंड की टीम अपना पहला वनडे मुकाबला खेला. तीन मैच की वनडे सीरीज से हैरी ब्रूक के दौर की शुरुआत होगी. हैरी ब्रूक को व्हाइट बॉल क्रिकेट टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया है. इस सीरीज में इंग्लैंड की कमान हैरी ब्रूक (Harry Brook) के कंधों पर हैं. जबकि, वेस्टइंडीज की अगुवाई शाइ होप (Shai Hope) कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: Scotland vs Netherlands, 76th Match Preview: नीदरलैंड को हराकर टूर्नामेंट में दसवीं जीत दर्ज करने मैदान में उतरेगी स्कॉटलैंड, जानें हेड-टू-हेड रिकॉर्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत मैच से जुड़ी सारी डिटेल्स

पिछले साल बारबाडोस में इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला के पहले मैच के दौरान चोटिल होने के बाद आंद्रे रसेल की टीम में वापसी हुई हैं. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में लंबे समय तक खेलने के बाद निकोलस पूरन ने दोनों सीरीज के लिए आराम मांगा. इसके अलावा जेसन होल्डर को भी टीम में शामिल किया गया हैं. जेसन होल्डर ने आखिरी बार फरवरी 2024 में सबसे छोटे प्रारूप में कैरेबियाई टीम का प्रतिनिधित्व किया था.

वनडे सीरीज के बाद वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस टी20 सीरीज टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 06 जून को खेला जाएगा, वहीं, 08 जून को दूसरा टी20 मुकाबला खेला जाएगा. जबकि 10 जून को सीरीज का तीसरा और आखिरी टी20 मुकाबला होगा. वेस्टइंडीज इसके बाद फिर आयरलैंड का दौरा करेगी, जहां दोनों देशों के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज होगी. टी20 सीरीज का पहला मैच 12 जून को होगा, जबकि आखिरी मुकाबला 15 जून को होगा.

आगामी सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने एक बार फिर शाई होप को कप्तान बनाया है, जबकि ब्रैंडन किंग, एविन लुईस और कीसी कार्टी जैसे टॉप आर्डर के बल्लेबाजों के अलावा पिछले साल आईसीसी अंडर19 मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ी ज्वेल एंड्रयू भी टीम में शामिल हैं.

हेड टू हेड रिकॉर्ड (ENG vs WI Head To Head Record)

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच अबतक 35 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान वेस्टइंडीज की टीम का पड़ला भारी रहा हैं. वेस्टइंडीज की टीम ने 18 मुकाबले अपने नाम किए हैं. वहीं, इंग्लैंड की टीम को महज 16 मैचों में जीत मिली हैं. वहीं, एक मैच का कोई रिजल्ट नहीं निकला हैं.

रिवरसाइड ग्राउंड की पिच रिपोर्ट (ENG vs WI Pitch Report)

इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला कल यानी 06 जून को चेस्टर-ले-स्ट्रीट के रिवरसाइड ग्राउंड में खेला जाएगा. रिवरसाइड ग्राउंड की पिच पर बल्लेबाज़ों को काफी मदद मिलती है. हालांकि, मुकाबले की शुरुआत में तेज़ गेंदबाज़ों को कुछ स्विंग और बाउंस मिल सकता है. ऐसे में नई गेंद के साथ गेंदबाज़ों की भूमिका अहम होगी. जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है, पिच स्लो हो जाती है और फिर स्पिनर्स को टर्न मिलने लगता है. खासकर दूसरी पारी में बल्लेबाज़ों के लिए रन बनाना चुनौतीपूर्ण हो सकता है. इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर करीब 185 रन का है, जबकि दूसरी पारी में टीमों ने 160 के आसपास रन बनाए हैं. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

इंग्लैंड: टॉम बैंटन (विकेटकीपर), बेन डकेट, जोस बटलर, हैरी ब्रूक (कप्तान), विल जैक्स, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्से, आदिल राशिद, मैथ्यू पॉट्स, ल्यूक वुड, साकिब महमूद.

वेस्टइंडीज: एविन लुईस, शाई होप (कप्तान और विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, रोवमैन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड, शिम्रोन हेटमायर, आंद्रे रसेल, जेसन होल्डर, गुडाकेश मोती, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ.

नोट: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के मैच का स्कोरकार्ड आप हमारे वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.