Mumbai Water Crisis 2025: तापमान बढ़ोतरी के कारण तेजी से सूख रहा जलस्रोत, झीलों में बचा सिर्फ 12% ​​पानी; क्या मुंबई में फिर होगी पानी कटौती?
Representational Image | Pixabay

Mumbai Water Crisis 2025: मुंबईवासियों के लिए गर्मी सिर्फ पसीना ही नहीं, अब पानी की चिंता भी लेकर आई है. इस बार तापमान में जबरदस्त बढ़ोतरी और तेजी से हो रही वाष्पीकरण (Evaporation) के कारण मुंबई को पानी सप्लाई करने वाले डैम और झीलों में पानी का स्तर तेजी से गिरा है. फिलहाल सिर्फ 12% पानी स्टोरेज बचा है, जो चिंता का विषय है. लेकिन इस बीच राहत की खबर भी है. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने साफ किया है कि 31 जुलाई तक मुंबई में पानी की कोई कटौती नहीं की जाएगी.

इसके लिए प्लानिंग पहले ही कर ली गई है और जरूरत पड़ने पर ‘रिजर्व रिजर्व्स’ से भी पानी लिया जाएगा. यानी इस साल मुंबई को पानी की कोई खास परेशानी नहीं होगी.

ये भी पढें: Mumbai: मुंबई नगर निकाय ने तुर्किये में बने रोबोटिक ‘लाइफबॉय’ खरीदने की योजना रद्द की

मुंबई की झीलों में सिर्फ 12% पानी बचा

मौजूदा जलस्तर (02 जून की स्थिति):

डैम/झील कुल क्षमता (मिलियन लीटर) उपलब्ध पानी (मिलियन लीटर) प्रतिशत (%)
अपर वैतरणा 2,27,047 14,460 6.37
मोडक सागर 1,28,925 40,205 31.18
तानसा 1,45,080 17,875 12.32
मध्य वैतरणा 1,93,530 27,141 14.02
भातसा 7,17,037 75,397 10.52
विहार 27,698 8,918 31.20
तुलसी 8,046 2,510 12.89

इन आंकड़ों से साफ है कि कुछ डैम जैसे मोडक सागर और विहार में पानी की स्थिति थोड़ी बेहतर है, लेकिन कई बड़े डैम जैसे अपर वैतरणा, भातसा और मध्य वैतरणा में बेहद कम पानी बचा है.

क्या कहना है BMC का?

BMC अधिकारियों ने बताया कि हाल ही में हुए हाई-लेवल मीटिंग में पानी की स्थिति पर पूरी समीक्षा की गई. वर्तमान में जो पानी उपलब्ध है, वो प्लानिंग के मुताबिक 31 जुलाई तक पूरी तरह पर्याप्त रहेगा. साथ ही सरकार की तरफ से 'रिजर्व रिजर्व्स' से पानी उपलब्ध करवाया जा रहा है, जिससे इस साल पानी की कटौती की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी.

हालांकि, अब तक मानसून ने समय से पहले दस्तक दी है, लेकिन पहले हफ्ते में बारिश नहीं होने के आसार हैं. BMC का कहना है कि अगर मानसून समय पर आ गया, तो हालात जल्दी ही सामान्य हो सकते हैं.