Reliance Jio Fiber की कमर्शियल लॉन्चिंग आज, कनेक्शन के साथ फ्री मिलेगा एचडी टीवी
मुकेश अंबानी (File Photo)

रिलायंस जियो (Reliance Jio) की ब्रॉडबैंड सेवा ‘जियो गीगाफाइबर’ (Jio Gigafiber) की आज कमर्शियल लॉन्चिंग होने जा रही है. इसी के साथ ‘जियो गीगाफाइबर’ की सर्विस आज से देशभर में शुरू हो जाएगी. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने 12 अगस्त को मुंबई में कंपनी की 42वीं वार्षिक आम सभा के दौरान ‘जियो गीगाफाइबर’ के लॉन्च से संबंधित घोषणा की थी. रिलायंस जियो डायरेक्ट टु होम (DTH) और केबल ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए प्रत्येक ब्रॉडबैंड कनेक्शन के साथ सेट टॉप बॉक्स मुफ्त दे सकती है. सूत्रों ने यह जानकारी दी. मुकेश अंबानी ने जियोफाइबर के ग्राहकों को जीवनभर के लिए लैंडलाइन से मुफ्त वॉयस कॉल, 700 रुपये से शुरू होने वाले प्लान पर 100 मेगाबिट (एमबीपीएस) से एक गीगाबिट प्रति सेकेंड की ब्रॉडबैंड स्पीड और वार्षिक प्लान के लिए प्रतिबद्धता पर मुफ्त एचडी टीवी सेट देने की घोषणा की है.

सूत्र ने कहा कि जियोफाइबर के ग्राहकों को प्रमुख मनोरंजक मोबाइल एप्स के जरिए फिल्मों और अन्य वीडियो सामग्री तक पहुंच मिलेगी. इनका शुल्क मासिक ब्रॉडबैंड कनेक्शन में ही शामिल होगा और उपभोक्ताओं को इसके लिए अलग शुल्क नहीं देना होगा. सूत्र ने बताया कि सेट टॉप बॉक्स टीवी सेटों पर वीडियो कॉलिंग की सेवा भी उपलब्ध कराएगा. इस सेवा के लिए उपभोक्ता को सेट टॉप बॉक्स से कैमरा को जोड़ना होगा. इस बारे में रिलायंस जियो को भेजे ई-मेल का जवाब नहीं मिला था. यह भी पढ़ें- Reliance Jio GigaFiber को लेकर मुकेश अंबानी का ऐलान- 5 सितंबर को लॉन्च होगी सर्विस, 700 रुपये से शुरू होंगे प्लान.

'जियो गीगाफाइबर’ की घोषणा के दौरान मुकेश अंबानी ने कहा था कि इसके प्लान 700 रुपये मासिक से शुरू होकर 10,000 रुपये मासिक तक होंगे. इसके अलावा साल 2020 के मध्य तक जियो गीगाफाइबर के प्रीमियम ग्राहक घर बैठे फिल्म के रिलीज के दिन ही उसे देख सकेंगे. इसे जियो ने ‘फर्स्ट डे फर्स्ट शो’ का नाम दिया है.

भाषा इनपुट