Recharge Plan Jio: भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में से एक रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अपने ग्राहकों के लिए एक शानदार ऑफर पेश किया है. कंपनी ने हाल ही में 500 मिलियन (50 करोड़) से अधिक ग्राहकों का आंकड़ा पार कर एक नया रिकॉर्ड बनाया है. इस उपलब्धि के बाद जियो अब अपने यूज़र्स को और बेहतर कनेक्टिविटी और डेटा सेवाएं देने के लिए आकर्षक प्लान्स लेकर आई है. कंपनी ने 601 रुपये का नया रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है, जिसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड 5G डेटा और 5G स्टैंडअलोन (Standalone) नेटवर्क की हाई-स्पीड कनेक्टिविटी का लाभ मिलेगा. यह प्लान खास तौर पर उन यूज़र्स के लिए है, जो तेज़ इंटरनेट स्पीड और बिना रुकावट के नेटवर्क अनुभव चाहते हैं.
सिर्फ 1.5GB डेली डेटा प्लान वाले यूज़र्स के लिए खास ऑफर
जियो का नया 601 रुपये वाला वाउचर खास तौर पर 1.5GB डेली डेटा प्लान का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के लिए तैयार किया गया है. इस ऑफर का फायदा 1GB डेली डेटा प्लान वाले यूज़र्स नहीं ले सकेंगे. कंपनी के अनुसार, इस 601 रुपये प्लान के साथ ग्राहकों को 12 अपग्रेड वाउचर्स मिलेंगे, जिनकी कीमत 51 रुपये प्रति वाउचर होगी. ये वाउचर 5G नेटवर्क की कनेक्टिविटी को सक्रिय रखने में मदद करेंगे, जिससे ग्राहकों को पूरे एक साल तक हाई-स्पीड 5G इंटरनेट का आनंद बिना किसी बाधा के मिलता रहेगा.
गिफ्ट के रूप में भी खरीद सकते हैं यह प्लान
जियो ने यह भी जानकारी दी है, कि ग्राहक 601 रुपये वाला प्लान अपने दोस्तों या परिजनों को गिफ्ट वाउचर के रूप में भी दे सकते हैं. यह सुविधा ‘MyJio’ ऐप के माध्यम से उपलब्ध होगी, जो आईओएस (Ios) और एंड्रॉइड (Android) दोनों प्लेटफॉर्म पर काम करती है. हालांकि, ध्यान रखना जरूरी है कि 51 रुपये वाले व्यक्तिगत वाउचर किसी अन्य यूज़र को ट्रांसफर नहीं किए जा सकते, लेकिन पूरा 601 रुपये वाला प्लान किसी दूसरे यूज़र को गिफ्ट या ट्रांसफर किया जा सकता है.
वाउचर को इस्तेमाल (Redeem) करने के लिए ग्राहक ‘MyJio ऐप’ में जाकर ‘My Voucher’ सेक्शन में इसे रिडीम कर सकते हैं और 5G डेटा का आनंद ले सकते हैं.
कंपनी के लिए भी फायदेमंद
जियो के ये 5G अपग्रेड वाउचर न सिर्फ ग्राहकों के लिए, बल्कि कंपनी के लिए भी बेहद फायदेमंद साबित हो रहे हैं. इन वाउचर्स के माध्यम से ग्राहकों को हाई-स्पीड 5G इंटरनेट का अनुभव मिलता है, जबकि कंपनी को अपने 5G नेटवर्क से राजस्व (Monetization) बढ़ाने और प्रति ग्राहक औसत आय (ARPU) में सुधार करने का अवसर मिलता है.
साथ ही, जियो ने संकेत दिया है कि वह जल्द ही 101 रुपये और 151 रुपये के नए 5G अपग्रेड वाउचर भी लॉन्च कर सकती है, ताकि और अधिक यूज़र्स को 5G नेटवर्क की तेज़ और स्थिर सेवा से जोड़ा जा सके.













QuickLY