PUBG Ban: इंडोनेशिया में पबजी के खिलाफ जारी किया गया फतवा, कहा- इस गेम की लत पालने वाले लोग हिंसक हो जाते हैं
पबजी (File Photo)

लोकप्रिय ऑनलाइन गेम ‘प्लेयर अननोन बैटलग्राउंड्स’ (PUBG) के खिलाफ इंडोनेशिया (Indonesia) में इस्लामी कानूनों के जानकारों ने फतवा (Fatwa) जारी किया है. उनका मानना है कि इससे इस्लाम (Islam) की तौहीन होती है और इसकी लत पालने वाले लोग हिंसक हो जाते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, यह फतवा इंडोनेशिया के रूढ़िवादी प्रांत आसेह (Aceh) में जारी हुआ है. इससे पहले यह खेल ईराक, नेपाल और भारत (India) के गुजरात (Gujarat) में इस आधार पर प्रतिबंधित हो चुका है कि इससे वास्तविकता में हिंसा को बढ़ावा मिल सकता है. इंडोनेशिया की ताकतवर उलेमा परिषद की आसेह (Ulema Council of Indonesia's Aceh) शाखा ने स्थानीय लोगों से आग्रह किया कि वे इस खेल से दूर रहें और सरकार से इस पर प्रतिबंध लगाने की मांग की.

इससे पहले अप्रैल महीने में अदालत के आदेश के बाद नेपाल में पबजी गेम को प्रतिबंधित कर दिया गया था. इस दौरान कहा गया था कि पबजी गेम का युवकों और बच्चों के व्यवहार पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है. काठमांडू पोस्ट की खबर में कहा गया था कि नेपाल दूरसंचार प्राधिकरण (द नेपाल टेलीकम्युनिकेशन अथॉरिटी) ने सभी इंटरनेट और मोबाइल सेवा प्रदाताओं को पबजी के नाम से चर्चित ‘प्लेयर अननोन्स बैटलग्राउंड’ को प्रतिबंधित करने के निर्देश दिए हैं. यह भी पढ़ें- शादी के दौरान दूल्हा खेलता रहा PUBG, देखते रह गई 'बेचारी' दुल्हन, वायरल हो रहा वीडियो

बता दें कि पबजी गेम की लत युवाओं में लगातार बढ़ रही है. इस ऑनलाइन गेम को मोबाइल और डेस्कटॉप दोनों में खेला जा सकता है. भारत में कई ऐसे मामले सामने आए जिसमें मौत या आत्महत्या की वजह पबजी गेम बताई गई.

भाषा इनपुट