Popular Google Doodle Games: गूगल डूडल के मशहूर गेम Lotería खेलकर करें बोरियत दूर, घर पर रहें और फैमिली के लॉकडाउन के समय को बनाएं मजेदार
गूगल डूडल के मशहूर गेम (Photo Credits: Google)

Popular Google Doodle Games: कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के प्रति लोगों को जागरूक करने से लेकर लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान कोरोना हेल्पर्स (Corona Helpers) को थैंक यू कहने तक के लिए गूगल (Google) ने लगातार डूडल (Doodle) बनाकर उन्हें समर्पित किया है. डूडल बनाकर कोरोना हेल्पर्स की सराहना करने के बाद गूगल डूडल के मशहूर गेम (Popular Google Doodle Games) की सीरिज को लगातार लाइव कर रहा है, ताकि लॉकडाउन के दौरान घरों में रहने वाले लोग अपनी बोरियत दूर कर सकें. लॉकडाउन के दौरान घरों में रह रहे लोगों का इंटरटेनमेंट होता रहे, इसलिए गूगल ने ​कोडिंग, क्रिकेट, फिशिंगर, रॉकमोर, गार्डन और स्कोविल जैसे लोकप्रिय गेम्स के लिए डूडल दोबारा रिलीज किया है. इसी कड़ी में आज गूगल लोटरिया (Lotería) गेम को लाइव किया है. यह भी पढ़ें: Popular Google Doodle Games: Google डूडल के मशहूर गेम स्कोविल खेलकर बिताए लॉकडाउन 3.0, जानें आज क्या है खास

लोटरिया (Lotería) गूगल डूडल के मशहूर गेम की सीरिज का सातवां गेम है. इस गेम को 9 दिसंबर 2019 को सेलिब्रेटिंग लोटरिया के तहत गूगल ने लाइव किया था. इस गेम में आप निजी मैच में दोस्तों के साथ खेल सकते हैं या फिर दुनिया भर के उपयोगकर्ताओं के यादृच्छिक रूप से मैच कर सकते हैं. लोटरिया गेम को चाहे आप अपने परिवार के साथ खेलें या दुनिया भर में उपयोगकर्ताओं के साथ, यह मजेदार डूडल गेम एक स्वस्थ जीवन को प्रेरित करता है और लॉकडाउन में आपकी बोरियत को दूर भगाने में मददगार हो सकता है.

इससे पहले गूगल ने सोमवार को एक इंटरएक्टिव थ्रोबैक गेम स्कोविल को लाइव किया था, इस गेमिंग डूडल को अमेरिकन साइंटिस्ट विलबर स्कोविल (Wilbur Scoville) को समर्पित किया. इस डूडल को गूगल ने 2016 में भी बनाया था. इसके अलावा गूगल डूडल के मशहूर गेम की थ्रोबैक सीरिज के तहत कोडिंग, क्रिकेट, फिशिंगर, रॉकमोर, गार्डन जैसे गेम को लाइव कर चुका है. यह भी पढ़ें: Popular Google Doodle Games: घर पर रहें और गूगल डूडल सीरिज का लोकप्रिय 'Garden Gnomes' गेम खेलें

गौरतलब है कि गूगल डूडल ने थ्रोबैक गेम की सीरिज में पहले दिन कोडिंग को लेकर अपना डूडल लगाया था और उसके बाद क्रिकेट डूडल गेम को लाइव किया था. लॉकडाउन के दौरान लोगों की बोरियत को दूर करने के लिए गूगल लगातार थ्रोबैक गेम्स को लाइव कर रहा है, ताकि लोग अपने घरों में सुरक्षित रहकर गेम खेल सकें और पूरे परिवार के साथ लॉकडाउन के समय को मजेदार बना सकें.