5G High Speed Internet Service Launch In India: देश में 5G का इंतजार खत्म हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडियन मोबाइल कांग्रेस में 5G सर्विस को लॉन्च कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जियो, एयरटेल और दूसरे कंपनियों के स्टॉल पर विजिट किया है और नई टेक्नोलॉजी का डेमो भी लिया है. उन्होंने मेडिकल लाइन में 5G की वजह से मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया. WhatsApp New Video Call Feature: 32 लोग वीडियो कॉल पर एकसाथ कर सकेंगे बातचीत, लिंक के जरिए किसी को भी कर सकेंगे Invite
अब हम 4G से अपग्रेड होकर 5G सर्विस तक पहुंच गए हैं. इस लॉन्चिंग के साथ भारत भी उन देशों की लिस्ट में शामिल हो गया है, जहां लेटेस्ट जेनरेशन की टेलीकॉम सर्विसेस मिलेंगी.
किसे मिलेगी 5G सर्विस
5G यूज करने के लिए आपको नए सिम कार्ड की जरूर फिलहाल नहीं होगी. आप अपने पुराने सिम पर ही नई सर्विस यूज कर सकेंगे. हालांकि, इसके लिए आपके फोन में 5G सपोर्ट होना जरूरी है. 5G सपोर्ट ही नहीं इसमें उन बैंड्स का भी होना जरूरी है, जिस पर सर्विस उपलब्ध होगी.
कितना महंगा होगा 5G प्लान?
संभव है कि 4जी प्लान्स के मुकाबले 5जी प्लान्स महंगे होंगे, लेकिन कीमत ज्यादा होने की उम्मीद नहीं है. जिन कंज्यूमर्स के पास 5G समर्थित डिवाइस होंगे, वे 5G नेटवर्क सेवाओं का इस्तेमाल कर सकेंगे.
5G की स्पीड
5जी की स्पीड 4जी से 10 गुना ज्यादा तेज होगी. इसमें बड़े से बड़ा वीडियो भी कुछ ही सेकेंड्स में डाउनलोड हो जाएगा. जिस फिल्म को डाउनलोड करने में 4जी नेटवर्क पर छह मिनट लगते हैं, वहीं 5जी नेटवर्क पर यह काम सिर्फ 20 सेकंड में हो जाएगा. इससे न केवल लोगों का समय बचेगा वहीं नए दौर के कई एप्लीकेशन को भी आसानी से इस्तेमाल किया जा सकेगा. कुल मिलाकर इस नेटवर्क पर आपको टेलीकॉम एक्सपीरियंस बेहतर होगा.
इन शहरों में सबसे पहले मिलेगी सर्विस
देश में 5G को धीरे-धीरे अलग-अलग फेज में लॉन्च किया जाएगा. पहले फेज के लिए 13 शहरों का चयन किया गया है. इनमें मेट्रो शहर जैसे दिल्ली, मुंबई, कोलकाता आदि शामिल हैं. इसके बाद दो साल में पूरे देश में 5G कनेक्टिविटी का तेजी से विस्तार किया जाएगा. पहले फेज में 13 शहर अहमदाबाद, बेंगलुरु, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली, गांधीनगर, गुरुग्राम, हैदराबाद, जामनगर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई और पुणे में 5G कनेक्टिविटी की शुरुआत की जाएगी.