![Viral Video: शख्स ने मिर्च से बनाई ऐसी डिश जिसे खाकर लग जाएगी तन-बदन में आग, बंगाल की मशहूर चिली चाट का वीडियो हुआ वायरल Viral Video: शख्स ने मिर्च से बनाई ऐसी डिश जिसे खाकर लग जाएगी तन-बदन में आग, बंगाल की मशहूर चिली चाट का वीडियो हुआ वायरल](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2025/01/Chili-380x214.jpg)
Viral Video: आज के इस दौर में लोग खाने में तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट करते हैं, उनमें से कई एक्सपेरिमेंट कामयाब हो जाते हैं और लोगों को उनका स्वाद काफी पसंद आता है, लेकिन कई एक्सपेरिमेंट बुरी तरह से फ्लॉप भी हो जाते हैं और लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है. आए दिन सोशल मीडिया पर अजीबो-गरीब खाने की चीजों के वीडियो वायरल होते रहते हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर चिली चाट (Chili Chaat) का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक शख्स ठेले पर ढेर सारी हरी मिर्च से ऐसी डिश बनाता है, जिसे खाने के बाद किसी के भी तन-बदन में आग लग सकती है. बंगाल के मशहूर चिली चाट का यह वीडियो तेजी से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर kam.alesh98 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- बंगाल का मशहूर चिली चाट. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी जाहिर की हैं. एक यूजर ने लिखा है- भाई ये कोई खाता भी होगा, जबकि दूसरे ने लिखा है- इसे खाना कैसे संभव है, वहीं तीसरे ने लिखा है- आग लगा दी भाई ने. यह भी पढ़ें: Corn Coffee Video: शख्स ने बनाई कॉर्न काफी, अजीब फ्यूजन देख लोग हैरान
बंगाल का मशहूर चिली चाट
View this post on Instagram
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा रहा है कि एक ठेले पर शख्स मिर्च की डिश बनाता हुआ नजर आ रहा है. शख्स अपने हाथ में ढेर सारी मिर्ची उठाता है और एक बाल्टी में डाल देता है, फिर उसमें धनिया, नमक के साथ कुछ मसाले डालता है और कूटने लगता है. कुछ देर तक कूटने के बाद वो एक प्लेट में निकालकर शख्स को खाने के लिए देता है. इस चिली चाट को देखकर ज्यादातर लोग यही कर रहे हैं कि इसे खाने के बाद तो इंसान के तन-बदन में आग लग जाएगी.