ऑनलाइन धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों के बीच, Google Pay ने उपयोगकर्ताओं से लेनदेन करते समय सावधानी बरतने और स्क्रीन शेयरिंग ऐप्स का उपयोग करने से बचने की सलाह दी है. बड़ी संख्या में लोग Google Pay का इस्तेमाल करते हैं. यह देश भर के सबस लोकप्रिय पेमेंट ऐप में से एक है. यह पेमेंट App आपको आसानी से कहीं भी और कभी भी पेमेंट करने में मदद करता है. भारत में लाखों लोग इस पेमेंट ऐप का इस्तेमाल करते है. इसलिए अपने यूजर्स और उनकी सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने Google की बेस्ट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और फ्रांड रोकथाम तकनीक का उपयोग कर रहा है. NPCI New Guidelines: आपकी UPI ID हो सकती है बंद, 31 दिसंबर तक का है समय.. तुरंत निपटा लीजिए ये काम.
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और अन्य धोखाधड़ी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं इसलिए इन पर रोक लगाने के लिए गूगल की ओर से यूजर्स को अलर्ट किया गया है. साथ ही कुछ ऐप्स को इस्तेमाल करने की मनाही भी की गई है. कंपनी का कहना है कि हम आपकी सुरक्षा के लिए लगातार और सक्रिय रूप काम कर रहे हैं, लेकिन आपको भी सावधान रहना जरूरी है.
GPay का इस्तेमाल करते वक्त इन चीजों का ध्यान दें
गूगल की ओर से गूगल पे यूजर्स को अलर्ट करते हुए कुछ ऐप्स को इस्तेमाल करने के लिए मना किया गया है. इसके अलावा धोखाधड़ी को रोकने के लिए कंपनी का कहना है कि वो आज के समय में संदिग्ध लेनदेन की पहचान करने के लिए बेस्ट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और धोखाधड़ी रोकथाम टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन यूजर्स को भी सावधान रहने की जरूरत है.
गूगल ने बताया कि गूगल पे यूजर्स को अपने फोन में स्क्रीन शेयरिंग ऐप्स का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. अगर ऐसे ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं तो लेनदेन के समय इन ऐप्स को बंद कर दें. आज कल कई लोग स्क्रीन शेयरिंग ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं, इस Apps के जरिए कोई अन्य कहीं से भी आपके डिवाइस को मॉनिटर कर सकता है.
अगर आप भी ऐसे स्क्रीन शेयरिंग ऐप्स का इस्तेमाल अपने फोन, टैबलेट या कंप्यूटर में करते हैं तो ध्यान रहे कि लेनदेन के दौरान ये ऐप्स बंद रहें, वरना आपका बैंक खाता भी कोई खाली कर सकता है.
इसके अलावा कंपनी ने यह ही चेतावनी दी कि अगर आप किसी थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो पेमेंट ऐप का उपयोग करने से पहले उस ऐप तो बंद कर लें. इसके अलावा किसी के साथ भी अपने ओटीपी और पिन नंबर को साझा न करें.