Facebook जल्द लाएगा वीडियो डेटिंग APP, दूसरों से ऐसे होगा अलग
फेसबुक (Photo Credits: Pixabay)

नई दिल्ली: सोशल नेटवर्किंग (Social Networking) की दिग्गज कंपनी फेसबुक (Facebook) जल्द ही एक वीडियो डेटिंग ऐप (Video Dating App) लेकर आ रही है जो अन्य ऐप्स से बिल्कुल अलग होगा. दरअसल, फेसबुक एक नई स्पीड डेटिंग ऐप (Speed Dating App) का परीक्षण कर रही है, जिसका नाम स्पार्कड (Sparked) बताया जा रहा है. इस वीडियो डेटिंग ऐप को फेसबुक की इंटरनल एनपीई टीम (NPE Team) द्वारा विकसित किया गया है. एनपीई ऐप्स का मतलब है न्यू प्रोडक्ट एक्सपेरिमेंट, जिसका मतलब है कि वे परिवर्तन के अधीन हैं. बताया जा रहा है कि फेसबुक का यह नया वीडियो डेटिंग ऐप मार्केट में उपलब्ध अन्य ऐप्स से अलग है. ऐप को वेबपेज ने वीडियो डेटिंग ऐप के रूप में वर्णित किया है. यह ऐप फ्री टू यूज होगा.

वर्ज की रिपोर्ट में बताया गया है कि ऐप में स्पीड वीडियो के माध्यम से लोग डेट कर सकेंगे, जिसकी अवधि करीब चार मिनट की होगी. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि एक व्यक्ति प्रति इवेंट कितने वीडियो डेट पर जा सकेगा, लेकिन ऐप कहता है कि अगर आप दोनों के पास बहुत अच्छा समय है तो फिर डेटर्स को 10 मिनट की दूसरी डेट के लिए निर्धारित किया जाएगा. दूसरी डेट के बाद ऐप सुझाव देगा कि यूजर अपने कॉन्टैक्ट डिटेल्स का आदान प्रदान आगे संपर्क में रहने के लिए कर सकते हैं. यह भी पढ़ें: भारत में 61 लाख Facebook Users के आंकड़े ‘ऑनलाइन’ लीक: साइबर सुरक्षा कंपनी

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि स्पार्कड पर प्रोफाइल बनाना हर किसी के लिए आसान नहीं होगा. इस पर प्रोफाइल बनाने के लिए यूजर्स को पहले यह बताना होगा कि उन्हें किस तरह का डेट करना है. इसके बाद सबमिट की गई प्रतिक्रिया की समीक्षा की जाएगी और फिर स्पीड डेट पर जाने की अनुमति दी जाएगी. अकाउंट बनाने से पहले यूजर्स को यह भी बताना होगा कि वे महिलाओं, पुरुषों या ट्रांस लोगों को डेट करना चाहते हैं. हालांकि यह अभी स्पष्ट नहीं है कि ऐप दो लोगों को कैसे मैच करेगा. इसके साथ ही फेसबुक कैसे यूजर्स की सेफ्टी और प्राइवेसी को सुनिश्चित करेगा.