Earn Money 17 जनवरी : आज के जमाने हर कोई ढेर सारा पैसा कमाना चाहता है, लेकिन सिर्फ पैसा कमाना ही बड़ी बात नहीं, बल्कि पैसों का सही जगह निवेश और बचत भी जरूरी होता है. देश में कई ऐसी योजनाएं हैं, जो आपके थोड़े से बचत पैसे को तो कुछ सालों में एक बड़ा अमाउंट बना सकती हैं. PF Account Update: घर बैठे ऑनलाइन अपडेट करें PF अकाउंट में जन्म तिथि, ये है आसान तरीका
आप पोस्ट ऑफिस की डाकघर ग्राम सुमंगल ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना (Post Office Scheme Gram Sumangal Rural Postal Life Insurance) के माध्यम से प्रीमियम के रूप में प्रतिदिन 95 रुपये का निवेश करके 14 लाख रुपये (Earn 14 lakh by Investing 95 Rupees Per Day) कमा सकते हैं. इस डाकघर योजना का मुख्य लाभ यह है कि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को पैसे के साथ ही बीमा कवर भी मिलता है. ग्राम सुमंगल योजना 1995 में शुरू की गई छह ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजनाओं में से एक है.
ग्रामीण इलाकों में बीमा योजना के प्रति लोगों की जागरूरता बढ़ाने के उद्देश्य से इस योजना की शुरुआत की गई है.ग्राम सुमंगल पॉलिसी या प्रत्याशित बंदोबस्ती बीमा मूल रूप से एक मनी बैक पॉलिसी है. पॉलिसी की अधिकतम सम एश्योर्ड 10 लाख रुपये है. डाकघर की ग्राम सुमंगल योजना उन लोगों के लिए सबसे अच्छी है, जिन्हें समय-समय पर रिटर्न की आवश्यकता होती है.
मान लीजिए कि आपने 20 साल की पॉलिसी ली है तो आठ साल, 12 साल और 16 साल पूरे होने पर सम एश्योर्ड का 20 फीसदी हिस्सा आपको मिल सकता है. वहीं प्लान की मैच्योरिटी पर सम एस्योर्ड की राशि और साथ में बोनस का पैसा भी बीमाधारक को दिया जाता है.
सात लाख रुपये की पॉलिसी खरीदने पर आपको हर महीने करीब 2850 रुपये का भुगतान करना होगा, यानी रोजाना 95 रुपये. इस पॉलिसी को लेने के लिए आपकी उम्र कम से कम 19 साल होनी चाहिए. इस योजना योजना में अगर बीमाकर्ता की अप्रत्याशित मृत्यु हो जाती है तो बोनस का भुगतान नहीं किया जाता है. निवेशक की मौत होने पर उसके पूरे पैसे का भुगतान नॉमिनी को कर दिया जाता है.